बीजेपी मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी बने लेखक और गायक, लोकसभा चुनाव के लिए गाया गीत - Lok Sabha elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने इस बार मिशन 400 पार का नारा बुलंद किया है. पार्टी प्रचार का हर वो तरीका अपना रही है जिससे वो अपनी बात जनता तक पहुंचा सके. छत्तीसगढ़ बीजेपी के मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने भी प्रचार के लिए एक गीत लिखा है. गीत के बोल हैं वो आएगा, फिर आएगा, मोदी आएगा'.
रायपुर: लोकसभा चुनाव की तारीखें जैसे जैसे करीब आती जा रही हैं वैसे वैसे प्रचार का पारा चढ़ता जा रहा है. बीजेपी प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ी गानों से लेकर मोदी की गारंटी वाले बयानों का इस्तेमाल कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के मीडिया इकाई के प्रभारी अमित चिमनानी भी पार्टी के प्रचार में अपना खास योगदान अपने गीतों से दे रहे हैं. अमित चिमनानी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक गीत न सिर्फ लिखा है बल्कि उसे अपनी आवाज भी दी है.
अमित चिमनानी बने गायक और गीतकार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बीजेपी मीडिया इकाई के प्रभारी अमित चिमनानी ने एक गीत लिखा है. गीत के बोल हैं वो आएगा, फिर आएगा, मोदी आएगा'. अपने गीत के माध्यम से चिमनानी ने बताया है कि मोदी फिर से तीसरी बार दिल्ली की गद्दी पर विराजमान होने वाले हैं. जनता का भरपूर प्यार बीजेपी और पीएम मोदी को मिलने वाला है. छत्तीसगढ़ बीजेपी की प्रदेश इकाई भी जानती है कि मोदी हैं तो मुमकिन है. इसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ी भाषा में बीजेपी और मोदी की गारंटी को पिरोया जा रहा है.
नरेंद्र मोदी जनता के बीच से निकले नेता हैं. देश के जनमानस की पहली पसंद हैं. मोदी जी को पूरे देश की जनता पसंद करती है. ऐसे में मेरे लिए गौरव की बात है कि मैंने मोदी जी को लेकर गीत लिखा है. - अमित चिमनानी, मीडिया प्रभारी, बीजेपी
अमित चिमनानी का दावा: ईटीवी भारत से खास बातचीत में अमित चिमनानी ने कहा कि अबकी बार 400 पार का नारा सच साबित होगा. बीजेपी अपने लक्ष्य को लेकर पूरी तरह से तैयार है. मोदी जी ने जो भी काम किया है उसका फल पार्टी को मिलेगा. चिमनानी ने कहा कि मोदी जी जो देश के लिए कर रहे हैं उसको बयां करने के लिए ही मैंने ये गीत लिखा है.
कांग्रेस पर दुष्प्रचार का लगाया आरोप: अमित चिमनानी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वो दुष्प्रचार करने का काम कर रही है. कांग्रेस का दुष्प्रचार उसके काम नहीं आएगा. अमित चिमनानी ने कहा कि कभी ये कहा जाता था कि इंडिया इज इंदिरा. अब पहले वाली स्थिति नहीं है. अब मोदी जननायक हैं मोदी जन जन के नेता हैं. पूरे विश्व में मोदी जी की धमक है. मोदी और राम दोनों देश के लिए प्रासंगिक हैं. बीजेपी इसी को लेकर आगे बढ़ रही है.