रुद्रपुर: नगर पंचायत दिनेशपुर अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी मंजीत कौर ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. नामांकन पत्रों की जांच में एक निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के अन्य दो प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया. जिसके बाद आज उनके निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की गई.आज शाम निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. अब नगर पंचायत के 9 वार्ड के लिए 27 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होना है.
निकाय चुनाव की वोटिंग और मतगणना से पूर्व ही जनपद उधम सिंह नगर की एक नगर पंचायत अध्यक्ष सीट पर बीजेपी ने कब्जा किया है. दिनेशपुर नगर पंचायत सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मंजीत कौर ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. जिसके बाद से उन्हें शुभकामनाएं देने को लोगो का तांता लग हुआ है.