रामनगर: उत्तराखंड में 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर मतदान होना है. जिसको लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की जा रही हैं. इसी क्रम में विभिन्न जिलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और जनता से बिना डरे मतदान करने का आग्रह किया.
नैनीताल में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च: आज नैनीताल जिले के अलग-अलग क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम राहुल शाह, पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी और कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों द्वारा कोतवाली से पूरे नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया.
पुलिस ने लोगों ने मतदान देने का किया आग्रह: पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि शहर में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो और मतदाता अपने घरों से बाहर निकलकर मतदान में भाग ले. उन्होंने सभी लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि वो प्रशासन को सहयोग दें.
अराजकता नहीं की जाएगी बर्दाश्त: पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि मतदान के दिन अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि जहां पर मतदान होना है, उन क्षेत्रों को सीसीटीवी कैमरे से लेस किया गया है. इन सभी क्षेत्र में लगातार हमारे द्वारा नजर रखी जाएगी. इससे पहले लक्सर में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर जनता से मतदान करने की अपील की थी. साथ ही जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया था.
ये भी पढ़ें-