झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में खिला कमल, पहले ही राउंड से भाजपा चल रही थी आगे, विधायक से सांसद बने मनीष जायसवाल - Lok Sabha Election Result - LOK SABHA ELECTION RESULT

Manish Jaiswal wins from Hazaribag. हजारीबाग में एक बार फिर कमल खिला है. यहां पर बीजेपी के प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कांग्रेस के प्रत्याशी जेपी पटेल को बड़े अंतर से हराया.

Manish Jaiswal wins from Hazaribag
जीत का सर्टिफिकेट लेते मनीष जायसवाल (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 4, 2024, 10:51 PM IST

हजारीबाग: भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल 2,75,775 रिकॉर्ड मतों से विजय हुए हैं. पहले ही राउंड से हजारीबाग में भारतीय जनता पार्टी अपनी बढ़त बनाई हुई थी. अंत तक यह बढ़त बरकरार रहा. इस दौरान कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला. हजारीबाग में जश्न का माहौल रहा. मतगणना केंद्र के अलावा शहर के अलग-अलग इलाकों में भाजपा समर्थक सड़क पर नाचते गाते एक दूसरे को शुभकामना देते दिखे.

मनीष जायसवाल के साथ संवाददाता गौरव प्रकाश की बातचीत (ईटीवी भारत)


मतगणना केंद्र में सैकड़ों की संख्या भाजपा समर्थक सुबह से ही जुटे रहे. जैसे-जैसे मतों का अंतर बढ़ता चला गया वैसे-वैसे उत्साह भी बढ़ता चला गया. इस दौरान एक समर्थक बजरंगबली के वेश में मतगणना केंद्र में पहुंच गया. जो आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा. लोगों ने जमकर इस दौरान आतिशबाजी भी की और नाचते गाते झूमते नजर आए.

हजारीबाग से संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)
मतगणना केंद्र में पहले राउंड से ही कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल नजर आए. इन्होंने आश्वस्त किया था कि वो हजारीबाग से 1 लाख मत से विजयी होंगे. उनका यह दावा खोखला साबित होता चला गया. हजारीबाग की जनता ने उन्हें जनादेश नहीं दिया. कांग्रेस खेमा में भी उदासी छाई रही. समय बीतने के साथ-साथ पूरा खेमा खाली हो गया.भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनीष जायसवाल 10वें राउंड के बाद मतगणना स्थल पर पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत समर्थकों ने किया. उन्होंने हजारीबाग की जनता के प्रति आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि जो विश्वास से लोगों ने वोट दिया है उस पर खरा उतरूंगा. उन्होंने ये भी कहा कि मनीष जायसवाल की जीत नहीं है यह हजारीबाग की जनता की जीत है. जिसने बड़ा जनादेश भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हजारीबाग में दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि हजारीबाग भारतीय जनता पार्टी की परंपरागत सीट रही है वह सीट बरकरार है.भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल के घर में भी उत्साह का माहौल है. उनकी पत्नी निशा जायसवाल समेत कई परिवार के सदस्य मतगणना केंद्र पहुंचे. उन्होंने हजारीबाग वासियों के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद दिया. वहीं मनीष जायसवाल के पुत्र करण जायसवाल भी मतगणना केंद्र में उपस्थित रहे. उन्होंने भी इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए यह विश्वास दिलाया कि जिस तरह से पिता विधायक बनकर हजारीबाग की जनता का सेवा किए हैं इसी तरह सांसद बनकर भी सेवा करते रहेंगे. हजारीबाग सीट की बात की जाए तो यह पूरे राज्य भर में हॉट सीट मानी जा रही थी. क्योंकि वर्तमान सांसद जयंत सिन्हा का टिकट काटकर सदर विधायक मनीष जायसवाल को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था. जयप्रकाश भाई पटेल जो भाजपा से मांडू विधायक हैं उन्होंने पार्टी बदलते हुए कांग्रेस का दामन थामा था. इस पूरे चुनाव में देश के पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा जय प्रकाश भाई पटेल के लिए कैंपेनिंग कर रहे थे.कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल ने 18वें राउंड की गिनती के बाद मतगणना केंद्र से बाहर निकल गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो हार स्वीकार करते हैं. हजारीबाग की जनता ने जिन्होंने उन्हें मत दिया उनके प्रति आभार जताते हैं. चुनाव में जीत और हार होती रहती है. मनीष जायसवाल हजारीबाग क्षेत्र का विकास करें यही उम्मीद करते हैं.हजारीबाग से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल विजय हुए हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय ने प्रमाण पत्र दिया. भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल 2,75,775 मत से विजय हुए हैं. इन्हें 6,47,416 मत प्राप्त हुआ. निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल को 3,71,641 मत प्राप्त हुआ है. प्रमाण पत्र लेने के बाद मनीष जयसवाल ने हजारीबाग वासियों के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के अथक मेहनत का परिणाम है कि रिकॉर्ड मतों से विजय हासिल किया. उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिस विश्वास से मतदाताओं ने मत दिया है इसी विश्वास से उनकी सेवा भी करूंगा.

हजारीबाग जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय ने मतगणना समाप्त होने के बाद कहा कि शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न हो गया है. हजारीबाग से मनीष जायसवाल विजय हुए हैं. हजारीबाग की बात की जाए तो कुल 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में रही. लेकिन एक निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार मेहता पूरे मतगणना के दौरान चर्चा के केंद्र बिंदु रहे. जिन्होंने 1,56,298 से अधिक मत लाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. हजारीबाग मे कुल 12,34,605 मत पड़े थे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details