रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का संकल्प पत्र जल्द जारी होने वाला है. पार्टी की ओर से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. संकल्प पत्र लॉन्च करने की तारीख भी तय हो गई है. बीजेपी के संकल्प पत्र में महिला सशक्तिकरण की झलक दिखेगी. वहीं पार्टी द्वारा तैयार किए जा रहे संकल्प पत्र को नवरात्रि के अवसर पर अक्टूबर के पहले सप्ताह में लांच करने की तैयारी की जा रही है. भाजपा के इस संकल्प पत्र में हेमंत सरकार की मंईयां सम्मान योजना के जवाब में गोगो दीदी योजना के जरिए लोगों का विश्वास जीतने की कोशिश की जाएगी.
इस संबंध में पार्टी द्वारा की जा रही तैयारियों पर भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा कहते हैं कि देश के अन्य भाजपा शासित राज्यों में महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर चलाई जा रही योजनाओं की सफलता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी झारखंड में भी गोगो दीदी जैसी योजना लाने का लोगों को भरोसा दिलाएगी, जिसमें आर्थिक सशक्तिकरण के कई प्रावधान होंगे. इसमें क्या-क्या प्रावधान होंगे, इसे अंतिम रूप देने की तैयारी की जा रही है. महालया के बाद पार्टी नवरात्रि में इसे लांच करेगी.
बेटी जन्म लेते ही मां बेटी को सम्मान राशि देने की तैयारी
भाजपा की गोगो दीदी योजना के तहत राज्य में बेटी पैदा होते ही मां-बेटी को आर्थिक सहायता देने का प्रावधान करने की तैयारी की गई है. इसके लिए पार्टी चुनाव के दौरान जनता के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी. इस योजना के तहत 2000 रुपये तक की आर्थिक सहायता देने पर विचार किया जा रहा है.