गिरिडीहः भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के एक प्रण में से एक गोगो दीदी योजना लेकर आई है. इस योजना को लेकर भाजपा ने एक फॉर्म भी जारी किया है जिसके तहत महिलाओं का फार्म भरा जा रहा है. इस योजना के तहत भाजपा यह घोषणा कर रही है कि हर महीने के 11 तारीख को महिलाओं के खाते में 2100 (इक्कीस सौ रुपया) यानि एक साल में एक महिला को 25 हजार से अधिक दिया जाएगा.
हेमंत सरकार के मंईयां सम्मान योजना लागू होने तथा महिलाओं के खाते में एक-एक हजार महीना आने कि योजना को देखते हुए भाजपा द्वारा गोगो दीदी योजना लाते ही विवाद शुरू हो गया है. एक तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा की इस योजना पर सवाल उठाया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. दूसरी तरफ जिला प्रशासन की तरफ से इस योजना को भ्रामक बताया गया है.
सोमवार को गिरिडीह जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने एक सूचना जारी कर दी है. सामाजिक सुरक्षा गिरिडीह के निदेशक द्वारा जारी किए गए ज्ञापांक 473 में कहा गया है कि "गिरिडीह जिलान्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों यह सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ लोगों के द्वारा "गोगो दीदी योजना" के नाम से 2100 रुपया प्रति महिला को लाभ देने के लिए आवेदन प्रपत्र भरवाया जा रहा है. इस संबंध में सभी को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत गिरिडीह जिला में "गोगो दीदी योजना" के नाम से कोई भी योजना संचालित नहीं है और न ही प्रशासन द्वारा कोई आवेदन प्रपत्र जारी किया गया है. आम लोगों ऐसे भ्रामक विज्ञापन से सावधान रहें".
हेमंत की जन कल्याणकारी योजना से घबरायी भाजपा- जेएमएम
झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि सूबे की हेमंत सोरेन सरकार लगातार जन कल्याणकारी योजना चला रही है. योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है. सूबे की जनता पूरी तरह से खुश है और हेमंत सोरेन की सरकार के साथ है. जनता के समर्थन को देखते हुए भाजपा घबरा गयी है इस लिए लोगों भ्रमित करने में जुटी है. जिस तरह 11 साल पहले 15 लाख रुपया देने का जुमला कहा था. उसी तरह गोगो दीदी योजना के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम करने का प्रयास किया जा रहा है. भाजपा के पास झारखंड में कोई आधार नहीं बचा तो फर्जी योजना लेकर आए हैं. भाजपा को लगता है कि इनकी सरकार बनेगी ऐसा होना नहीं है तो लोगों को कैसे बरगलाया जाए इसमें जुटे हैं. जब सरकार बनेगी तब योजना लागू करें यह फर्जीवाड़ा क्यों की जा रही है.