झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्रः भाजपा विधायक दल की बैठक में तय हुई रणनीति - JHARKHAND ASSEMBLY SESSION

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. जानें, किन मुद्दों पर मुखर रहने का हुआ फैसला.

BJP Legislature Party meeting in Ranchi regarding Jharkhand Assembly session
रांची में भाजपा विधायक दल की बैठक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2024, 11:04 PM IST

रांची: सोमवार 09 दिसंबर से शुरू हो रहे षष्ठम विधानसभा के पहले विशेष सत्र को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने भी कमर कस ली है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई.

जिसमें यह सहमति बनी कि भले ही चुनाव के बाद के इस पहले सत्र में ज्यादातर विधायी औपचारिकता पूरी करनी हो. लेकिन इस सत्र में भी भाजपा के विधायक राज्य में गिरती कानून व्यवस्था, प्रदेश में अवरुद्ध विकास कार्य और जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दे पर मुखर दिखेंगे.

भाजपा विधायक दल की बैठक की जानकारी देते पार्टी प्रदेश अध्यक्ष (ETV Bharat)

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद कहा कि वैसे तो ये सत्र बहुत छोटा है. निर्वाचित विधायकों के शपथ, राज्यपाल के अभिभाषण और अनुपूरक बजट से ज्यादा कुछ होना नहीं है. इसके बावजूद भाजपा के विधायक जनता के सवाल पर अपना नजरिया स्पष्ट रूप से रखेंगे.

बीजेपी विधायक दल का नेता कौन होगा? इस सवाल के जवाब में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस सत्र के बाद विधायक दल के नेता के नाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. इस विशेष सत्र के दौरान भाजपा की ओर से कौन-कौन विधायक चर्चा में भाग लेंगे यह आपस में तय कर लिया जाएगा. चार दिनों के सत्र के दौरान भी बीजेपी के विधायकों की बैठक होगी, अन्य सहयोगी दलों के साथ भी बैठक होगी और बहुत जल्द विधायक दल का नेता भी चुन लिया जाएगा.

चंपाई सोरेन बैठक में नहीं हुए शामिल

भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा विधायक चंपाई सोरेन शामिल नहीं हो सके, बाकी सभी 20 विधायक बैठक में उपस्थित रहे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चंपाई सोरेन ने फोन से आज उपस्थित नहीं रहने की जानकारी पहले ही दे दी थी. सोमवार से वह सदन की कार्यवाही में उपस्थित रहेंगे.

नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत

झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद हुई पहली विधायक दल की बैठक में भाग लेने पहुंचे भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत किया गया. रांची प्रदेश कार्यालय में बाबूलाल मरांडी और कार्यकारी अध्यक्ष ने अंगवस्त्रम से उनका स्वागत किया. इसके बाद वंदे मातरम के गायन के साथ बैठक की शुरुआत हुई.

नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत (ETV Bharat)

09-12 दिसंबर तक विधानसभा का विशेष सत्र

षष्ठम झारखंड विधानसभा की चार दिवसीय विशेष सत्र 09 दिसंबर से आहूत है. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के के बाद आहूत इस विशेष सत्र में जहां नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर प्रोफेसर स्टीफन मरांडी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. वहीं नए स्पीकर का चुनाव, राज्यपाल का अभिभाषण और उस पर चर्चा के साथ साथ अनुपूरक बजट और उसपर चर्चा होगी.

इसे भी पढ़ें- रबींद्रनाथ महतो फिर बनेंगे झारखंड विधानसभा के स्पीकर, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, सुरक्षा में 1000 जवानों की तैनाती

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र, इस बार बदला-बदला होगा नजारा!

ABOUT THE AUTHOR

...view details