चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी में विधायक दल का नेता कौन होगा. आज इस सवाल का जवाब मिल जाएगा. पंचकूला में आज हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें तय किया जाएगा कि विधायक दल का नेता किसे चुना जाए. नायब या फिर अनिल विज. मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह हरियाणा के मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे. अब संभावना है कि उन्हें ही मुख्यमंत्री पद के लिए चुना जाए.
आज चुना जाएगा बीजेपी विधायक दल का नेता: बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव हरियाणा में राज्य विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक हैं. सैनी और हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि पंचकूला में पार्टी कार्यालय में होने वाली बैठक में राज्य विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा.
17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह: सैनी और बड़ौली ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी सतीश पूनिया के साथ मिलकर 17 अक्टूबर को राज्य में होने वाले पार्टी के नेतृत्व वाली नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक की. एक सवाल के जवाब में बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के सहयोगी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
इसके अलावा विभिन्न दलों के विपक्षी नेताओं, प्रगतिशील किसानों, लखपति दीदियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. बड़ौली ने कहा कि वाल्मीकि जयंती भी 17 अक्टूबर को है, जिस दिन नई सरकार शपथ लेगी.