नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होना है. ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों ने अपना-अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में बीजेपी अब दिल्ली में हाईटेक प्रचार करने के मोड़ में उतर आई है. बीजेपी नेता अब रथ पर सवार होकर मतदाताओं से वोट मांगेंगे. बकायदा, इसके लिए साउथ से बीजेपी ने स्पेशल रथों को दिल्ली बुलाया है. साउथ से मंगाए गए विशेष रथ अब राजधानी की सड़कों पर घूमेंगे.
दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए दक्षिण से लाए गए विशेष रथ, बीजेपी नेता भरेंगे हुंकार - delhi BJP leaders campaign - DELHI BJP LEADERS CAMPAIGN
दिल्ली में लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिया है. वहीं, बीजेपी ने प्रचार के लिए दक्षिण भारत से स्पेशल रथ दिल्ली बुलाए हैं. बीजेपी नेता अब उस रथ पर सवार होकर चुनाव प्रचार करेंगे.
![दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए दक्षिण से लाए गए विशेष रथ, बीजेपी नेता भरेंगे हुंकार - delhi BJP leaders campaign चुनाव प्रचार के लिए दक्षिण से लाए गए विशेष रथ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-05-2024/1200-675-21468321-thumbnail-16x9-rath.jpg)
Published : May 14, 2024, 6:03 PM IST
दरअसल, चुनाव से पहले पीएम मोदी की दो बड़ी रैली देश की राजधानी में आयोजित की जाएगी. वहीं, बीजेपी उससे पहले ही दिल्ली के लोगों के बीच पहुंचने के लिए अब अपना प्रचार हाईटेक और डिजिटल कर दिया है. दक्षिण के जो रथ हैं वह अब दिल्ली में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे. भाजपा के बड़े और दिग्गज नेता इन रथों पर सवार होकर दिल्ली की जनता को साधने की कोशिश करेंगे. खास बात यह है कि इन रथों पर भाजपा के साथ लोकसभा के प्रत्याशियों के फोटो और बैनर लगाए गए हैं. साथ ही रथ पर पीएम मोदी का एक बड़ा पोस्टर भी लगाया गया है.
- ये भी पढ़ें:दिल्ली में सबसे अमीर कैंडिडेट कौन? BSP के इस प्रत्याशी ने सबको पछाड़ा, जानें किसकी कितनी नेट वर्थ -
बता दें, दक्षिण भारत से तीन बड़े रथ और एक छोटा रथ दिल्ली में प्रचार के लिए आया है. इसकी खासियत यह है कि उनकी जो छत है वह हाइड्रोलिक के जरिए काफी ऊंची उठ जाती है. इसके आलावे, इस रथ की विशेषता यह है कि इसमें काफी स्पेस भी है. ज्यादा संख्या में लोग इस रथ पर सवार हो सकते हैं. इसके साथ ही रथ के अंदर एक एसी रूम भी है. इस रथ के अंदर नेताओं के लिए काफी व्यवस्थाएं है. यह रथ हाईटेक होने के साथ-साथ आधुनिक भी है.