पलामू: विधानसभा चुनाव अगले कुछ महीनों में होने वाला है. भारतीय जनता पार्टी में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनने के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है. 20 जुलाई को पार्टी की कार्यसमिति की बैठक है. इस बैठक से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता अपनी-अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं. पलामू प्रमंडल भारतीय जनता पार्टी का मजबूत गढ़ है. नौ में पांच विधायक भारतीय जनता पार्टी के हैं.
टिकट पाने के लिए भारतीय जनता पार्टी में संभावित प्रत्याशी अपनी-अपनी लॉबी ढूंढ रहे हैं. कई प्रत्याशी जातीय समीकरण दूंढ रहे हैं. टिकट पाने के लिए कई नेता एक दूसरे को कमजोर साबित करने के लिए ताकत लगा रहे हैं. पार्टी में सबसे अधिक छतरपुर और डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए नेता ताकत लगा रहे हैं. एक भाजपा नेता ने बताया कि टिकट पाने के लिए लोग दौड़ लगा रहे हैं, ऐसा हर बार होता है. लेकिन इस बार काफी दिलचस्प है, लोग कई तरह से ताकत लगा रहें है. सब का अपना-अपना तरीका है.
छतरपुर और डालटनगंज विधानसभा में सबसे अधिक प्रत्याशी लगा रहे दौड़
छतरपुर और डाल्टनगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कई चेहरे दौड़ लगा रहे हैं. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से आलोक चौरसिया जबकि छतरपुर से पुष्पा देवी विधायक हैं. 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में आलोक चौरसिया को रिकॉर्ड वोट मिला है. 2024 के लोकसभा चुनाव में डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से आलोक चौरसिया के नेतृत्व में पार्टी को रिकॉर्ड वोट मिला है.