झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पार्टी का झंडा फेंकने पर भाजपा नेताओं में आक्रोश, पूर्व सांसद ने कहा- कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा - BJP LEADERS ANGRY

पाकुड़ में पार्टी का झंडा फेंके जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

BJP leaders angry over throwing of party flag in Pakur
माल्यार्पण करते बीजेपी नेता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 25, 2024, 5:19 PM IST

Updated : Dec 25, 2024, 5:42 PM IST

पाकुड़: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का 100वीं जयंती के मौके पर अटल चौक में लगाए पार्टी के झंडे को उखाड़ फेंकने से भाजपा कार्यकर्ताओ में पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखा गया. जयंती के मौके पर भाजपा के पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयाकांत प्रसाद, जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.

कार्यक्रम के बाद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता नगर थाना पहुंचे और थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद से मिले. पार्टी का झंडा उखाड़ फेंकने को लेकर आक्रोश जताया. थाना पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, अनुग्रहित प्रसाद साह, हिसाबी राय आदि ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और केंद्र में सरकार भी है और उसी पार्टी के झंडे को उखाड़ फेकने सभी भाजपाईयों को ठेस पहुंचा है. पार्टी का झंडा का अपमान बर्दास्त नहीं किया जायेगा. हालांकि थाना प्रभारी ने कहा कि यह मिस्टेक हुआ है और ऐसा दोबारा नहीं होगा.

संवाददाता टिंकू दत्ता की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

इस मामले में दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन के शासनकाल में पुलिस का मनोबल बढ़ा है और भाजपा से टकराना महंगा पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के खिलाफ पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को शिकायत करेंगे और यदि कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी आगे आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी.

वहीं नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर झंडा इसलिए उतारा गया था क्योंकि कहा गया था कि कार्यक्रम समाप्त हो गया है लेकिन कार्यक्रम आज है इसकी जानकारी नहीं थी. थाना प्रभारी ने कहा कि हम सभी दलों एवं उसके नेता व कार्यकर्ता का सम्मान करते हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि जिस चहार दीवारी में झंडा था, वह नगर परिषद की है, यह जानकारी हमें नहीं थी.

Last Updated : Dec 25, 2024, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details