पलामूः हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबर सामने आने के बाद कई स्तर पर विरोध शुरू हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता कमलेश सिंह के विरोध में प्रदेश के संगठन मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर चुके हैं. गुरुवार को हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक हुई है.
इस बैठक में कहा गया कि कमलेश सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए एवं उन्हें प्रत्याशी बनाया गया तो मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता सामूहिक रूप से इस्तीफा सौंप देंगे. बैठक में कहा गया है कि कमलेश सिंह के कारण कई भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता परेशान हुए हैं. सभी मंडल और अध्यक्ष एकजुट हैं एवं विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी से जुड़े किसी भी कार्यकर्ता को टिकट दिया गया तो सभी एकजुट होकर उसे चुनाव जिताएंगे.
बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि कमलेश सिंह को भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया गया तो एकजुट होकर सभी विरोध करेंगे. पूरे मामले में मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता जिला एवं प्रदेश नेतृत्व को पत्र भी लिखेंगे. 2019 में भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी विनोद सिंह ने हुसैनाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ा था. इस दौरान विनोद सिंह को 30 हजार से भी अधिक वोट मिले थे. उस दौरान विनोद सिंह को भारतीय जनता पार्टी का सिंबल नहीं मिला था.
भारतीय जनता पार्टी के किसी भी व्यक्ति को टिकट दिया जाए वे स्वीकार करेंगे. विधायक को पांच वर्ष से झेलते आ रहे हैं और प्रताड़ित हो रहे हैं. हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के सातों मंडल अध्यक्ष एकजुट हैं, बैठक में सामूहिक रूप से विरोध करने का निर्णय लिया गया है. कमलेश सिंह को पार्टी में शामिल किया जाता है एवं प्रत्याशी बनाया जाता है तो सभी मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगेःप्रशांत सिंह, हुसैनाबाद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, भाजपा
कमलेश सिंह को पार्टी में स्वीकार नहीं किया जाएगा, कार्यकर्ता एक जुट हैं और उनका विरोध कर रहे हैं. पूरी भावनाओं को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अवगत करवाया जाएगाःबल्लू बलराम, हरिहरगंज मंडल अध्यक्ष