झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता का हाल जानने रिम्स पहुंचे भाजपा नेता अमर बाउरी और भानु प्रताप, घटना को बताया दिल्ली के निर्भया कांड से भी खतरनाक - Rape in Ranchi - RAPE IN RANCHI

BJP leader meet rape victim. रांची के ओरमांझी में 12 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की घटना की भाजपा नेताओं ने निंदा की है. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी और विधायक भानुप्रताप शाही पीड़िता से मिलने रिम्स पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला.

BJP leader meet rape victim
पीड़िता से मिलते भाजपा नेता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 24, 2024, 7:52 PM IST

रांची:ओरमांझी में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना लगातार तूल पकड़ती जा रही है. पीड़िता से मिलने भाजपा नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी रिम्स पहुंचे. उनके साथ भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही भी बच्ची का हाल जानने रिम्स के शिशु वार्ड पहुंचे. उन्होंने इस घटना की नमिंदा करते हुए सरकार पर हमला बोला. करीब आधे घंटे तक दोनों नेता रिम्स में रहे.

दुष्कर्म पीड़िता का हाल जानने रिम्स पहुंचे भाजपा नेता अमर बाउरी और भानु प्रताप (ईटीवी भारत)

भाजपा नेताओं ने पीड़िता की मां से घटना की जानकारी ली और फिर मौके पर मौजूद डॉक्टरों से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा. बच्ची का हाल जानने के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि यह घटना दिल्ली के निर्भया कांड से भी बड़ी है. लेकिन राज्य सरकार की संवेदनशीलता अभी भी सोई हुई है. उन्होंने कहा कि घटना को करीब एक सप्ताह हो गया है लेकिन अब तक न तो अपराधी की गिरफ्तारी हुई है और न ही राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधिमंडल पीड़िता या पीड़िता की मां से मिलने पहुंचा है.

भवनाथपुर विधानसभा के भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि इस घटना ने पूरी राजधानी को हिलाकर रख दिया है. जब राजधानी में बच्चियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो ग्रामीण और सुदूरवर्ती इलाकों की स्थिति क्या होगी, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पीड़िता की हर संभव मदद करेगी. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर भी उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार अपनी संवेदनशीलता को जागृत करे ताकि अपराध करने वाले अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details