बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'2025 में भी आएंगे और छाएंगे नीतीश कुमार', बोले शाहनवाज- PK का असर नहीं - Shahnawaz Hussain - SHAHNAWAZ HUSSAIN

शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि प्रशांत किशोर का बिहार में कोई असर नहीं होगा. नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.

Shahnawaz Hussain
सैयद शाहनवाज हुसैन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2024, 8:02 AM IST

पटना:बीजेपी प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 2 अक्टूबर को प्रशांत किशोरने जन सुराज पार्टी की घोषणा के साथ ही महात्मा गांधी का अपमान कर दिया. उन्होंने कहा कि पीके ने शराबबंदी खत्म करने की बात कही है. शराबबंदी खत्म कर शराबियों का वोट वह अपने पक्ष में करने की फिराक में हैं, जबकि बिहार में शराबबंदी हुई थी तो सभी पार्टियों ने उसका समर्थन किया था. तमाम दलों ने सर्वसम्मति ने फैसले का समर्थन किया था.

पीके का कोई असर नहीं होगा:बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर का कोई असर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आजकल फैशन हो गया है कि हर चुनाव में लोग नई पार्टी बना लेते हैं. चुनाव लड़ते हैं लेकिन खाता भी नहीं खुलता और फिर गायब हो जाती है. जहां तक प्रशांत किशोर की बात है तो उनको सिर्फ बातें नहीं करनी चाहिए, बल्कि बिहार के लिए कुछ करना भी चाहिए. बाढ़ पीड़ितों के लिए जन सुराज के लोगों ने क्या किया, बताना चाहिए.

बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन (ETV Bharat)

'आएंगे नीतीश कुमार छाएंगे नीतीश कुमार':शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि 2025 में भी नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि आएंगे नीतीश कुमार और छाएंगे नीतीश कुमार. जीतेंगे नीतीश कुमार, सरकार बनाएंगे नीतीश कुमार और मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार. बीजेपी नेता ने दावा किया है कि बिहार चुनाव में एनडीए की भारी बहुमत से सरकार बनेगी.

"प्रशांत किशोर सिर्फ अपने और अपनी पार्टी के बारे में बोलते हैं, बिहार के लिए भी तो कुछ करिये. गांधी जी के नाम पर 2 अक्टूबर को पार्टी बनाते हैं और गांधी का अपमान करते हैं. कहते हैं कि शराबबंदी हटा देंगे, क्या बिहार के लोगों को शराबी बनाइयेगा? फैशन हो गया है कि हर चुनाव में लोग पार्टी बनाते हैं. आएंगे नीतीश कुमार छाएंगे नीतीश कुमार, जीतेंगे नीतीश कुमार, सरकार बनाएंगे नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार."- सैयद शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details