मोतिहारीःपूर्वी चंपारण जिला के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े हुए भाजपा नेता सुरेश यादव हत्या मामला बढ़ता ही जा रहा है. महागठबंधन के नेताओं ने सर्किट हाउस में बुधवार को बैठक के दौरान जल्द गिरफ्तारी की मांग रखी. साथ ही अपराधी पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांग की है. इस बैठक में राजद जिलाध्यक्ष व कल्याणपुर विधायक मनोज यादव, पूर्व मंत्री व नरकटिया विधायक डॉ.शमीम अहमद एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष गप्पू राय समेत महागठबंधन के अन्य नेता शामिल रहे.
नीतीश सरकार पर साधा निशाना: वहीं, बैठक के बाद नेताओं ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सुरेश यादव हत्याकांड को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. साथ ही जल्द कार्रवाई नहीं होने पर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने तक की बात कही.
स्पीडी ट्रायल चलाकर मिले सजा:वहीं, पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक पूर्व मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने बताया कि बिहार में अपराधियों का आतंक बढ़ा हुआ है. यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. बिहार में लगता ही नहीं कि सरकार है. यहां अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. महागठबंधन के नेताओं ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि एक सप्ताह के अंदर इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके उपर स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा दिलाई जाए.
सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे:वहीं, राजद जिलाध्यक्ष व विधायक मनोज यादव ने कहा कि कौन इस हत्याकांड के जड़ में है और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं. इन सारे लोगों को एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार करके पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो महागठबंधन सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी. चांदमारी जैसे व्यस्तम चौक पर ऐसे सज्जन व्यक्ति की हत्या हो गई. सभी लोग अचंभित हैं. पुलिस के विफलता के कारण यह हत्या हुई है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि चौक पर पुलिस रहती तो अपराधी पकड़े जाते और कारण का भी पता चल जाता.
हथियार का लाइसेंस देने की मांग: वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गप्पू राय ने कहा कि वर्ष 2012 में आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है. वह अभी तक नहीं पाया. अगर उनके पास हथियार रहता तो शायद उनकी हत्या नहीं हो पाती. इसलिए किसी भी घटना से यह सीख लेनी चाहिए कि कोई भी जनप्रतिनिधि अगर हथियार के लाइसेंस के लिए अप्लाई करता है तो जिला प्रशासन अविलंब उनको हथियार का लाइसेंस दे. जिला में जहां भी सरकारी स्तर पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है उसे चालू करायें.