रोहतास:भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के 'पावर स्टार' कहे जाने वाले पवन सिंह आज काराकाट लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल करने जा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी नेता और मंत्री संतोष कुमार सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पवन सिंह का काराकाट संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने का निर्णय बिल्कुल ही गलत है. साथ ही उनसे अपील की है कि अब भी समय है, वह अपने फैसले बदल दें और फिर से अपने पुराने घर में चले आएं.
पवन सिंह का चुनाव लड़ने का निर्णय गलत:बीजेपी नेता ने कहा कि वैसे तो लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का सबका मौलिक अधिकार है लेकिन पवन सिंह के काराकाट से चुनाव लड़ने का निर्णय गलत है. ऐसे में अभी भी मेरा उनसे आग्रह है कि पुराने घर मे वापस लौट आएं, क्योंकि कहीं न कहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वह (पवन सिंह) भारतीय जनता पार्टी को ही नुकसान पहुंचा रहे हैं.
बीजेपी में ही उनका मान-सम्मान और भविष्य: मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि इस चुनाव में खड़ा होने से न तो उनका राजतिलक होगा और न ही उनको राजमुकुट मिलने वाला है, वह सिर्फ डिस्टर्ब ही करेंगे. ऐसे में पवन सिंह का चुनाव लड़ने का निर्णय पूरी तरह से गलत है. मंत्री ने पवन सिंह से अपील करते हुए कहा कि उनको हमारी बात मान लेनी चाहिए और फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने में लग जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसी पार्टी में उनका भविष्य बदल सकता है. दुनिया की कोई पार्टी नहीं है, जो पवन सिंह का भाग्य बदलेगा.
"पवन सिंह जी लड़ रहे हैं, लड़ें लेकिन उनका ये डिसीजन गलत है. अभी भी मेरा उनसे आग्रह है कि वह अपने पुराने घर में लौट आएं. जहां से लड़ रहे हैं, वो गलता है. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पार्टी को ठेस पहुंचाना ठीक नहीं. उनको न राजमुकुट न राजतिलक मिलने जा रहा है. इसी पार्टी में उनका भविष्य बदल सकता है. दुनिया की कोई पार्टी नहीं है, जो पवन सिंह का भाग्य बदलेगा, इसलिए वो घर में वापस आ जाएं."- संतोष कुमार सिंह, मंत्री, श्रम संसाधन विभाग
आज नामांकन करेंगे पवन सिंह:पवन सिंह आज काराकाट सीट से सासाराम में अपना नामांकन का पर्चा दाखिल करने जा रहे हैं. वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल करेंगे. उनके सामने एनडीए की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा मैदान में है. वहीं महागठबंधन की ओर से सीपीआई माले के राजाराम सिंह कुशवाहा कैंडिडेट हैं. काराकाट में सातवें और अंतिम फेज में 1 जून को वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें: