नई दिल्ली: अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे पर बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के पीछे मैं नहीं हूं. बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दर्द है. बता दें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने आरोप लगाया था कि अरविंद सिंह लवली की रामवीर सिंह बिधूड़ी से उनके फार्म हाऊस पर मुलाकात हुई है.
रामवीर सिंह बिधूड़ी का कहना है कि ''मेरा अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफा से कुछ लेना-देना नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2014 में कांग्रेस के विधायक मुझे बिना शर्त मुख्यमंत्री बनना चाहते थे लेकिन उस समय पार्टी ने चुनाव में जाने का फैसला लिया''.
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा की 2014 में ये सब जानते हैं कि उस समय के कांग्रेस के सभी विधायक बिना शर्त मुझे समर्थन दे रहे थे और मुझे मुख्यमंत्री बना रहे थे लेकिन तब हमारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में जाने का फैसला लिया. पार्टी चुनाव में चली गई. जो फैसला लिया गया वहीं सही साबित हुआ.
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि ''आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल हमेशा कहते थे सोनिया गांधी को जेल भेजूंगा उनके खिलाफ गलत बयान देते थे इसके अलावा शीला दीक्षित को भी कहते थे जेल भेजूंगा. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए मां के समान है अगर कोई मां को गाली देगा तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अच्छा नहीं लगेगा और जो इस्तीफा हुआ है उसके पीछे यही कारण है. अरविंदर सिंह लवली दिल्ली के एक बड़े नेता हैं बहुत ही मेच्योर नेता है वह लंबे समय तक दिल्ली सरकार में मंत्री रहे हैं. अब उनका जो इस्तीफा हुआ है उसके पीछे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दर्द है. कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं चाहते थे कि आम आदमी पार्टी से गठबंधन हो और मिलकर चुनाव लड़ा जाए ये बात लवली जी ने अपने नेतृत्व के सामने रखी और इस्तीफा दे दिया''.
बता दें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली ने रविवार को इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में बवाल मचा है। साथी इसको लेकर दिल्ली की सियासत में भूचाल आया हुआ है.
ये भी पढे़ं-ट्रायल कोर्ट में जमानत याचिका क्यों नहीं दायर की? सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल के वकील से पूछा सवाल