दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में पानी की किल्लत, बीजेपी ने लगाया कालाबाजारी का आरोप

-बीजेपी सांसद ने 'आप' पर पानी की कालाबाजारी के लगाए आरोप -टैंकर माफिया को भी बढ़ावा देने का भी लगाया आरोप

AAP एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का कर रही है उल्लंघन
AAP एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का कर रही है उल्लंघन (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 12, 2024, 4:46 PM IST

Updated : Nov 12, 2024, 6:52 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. दोनों ही पार्टियों की तरफ से बयान बाजी भी खूब देखने को मिल रही है. एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए जा रहे हैं. दिल्ली के बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में पानी की कालाबाजारी को लेकर बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा.

अवेध तरीके से ट्यूबवेल खोदने का आरोप:साउथ दिल्ली से बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि गत 9 नवंबर की रात 12 बजे बिजवासन के विधायक भूपेंद्र सिंह जून के संरक्षण में टैंकर माफिया अरुण शर्मा और 'आप' के अन्य पदाधिकारी के साथ मिलकर एनजीटी की गाइड लाइन का उल्लघन कर ट्यूबवेल खोदा जा रहा था, इससे टैंकर माफिया गैर कानूनी ढंग से पानी भरेंगे और उसे क्षेत्र में मनमाने ढंग से बेचेंगे. कापसेडा एरिया में पीने का पानी नहीं है और उस क्षेत्र में जलबोर्ड ने कोई भी बोर नहीं लगवाया और इसी वजह से मंडल अध्यक्ष के साथ मिलकर इस पूरे मामले के खिलाफ लोगों ने आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि हमारे मंडल अध्यक्ष ने इसको रोकने की कोशिश की तो उनपर जानलेवा हमला किया गया, जिसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई. यह घटना जब सामने आई तो हमने इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली, तो पता चला कि यह ट्यूबवेल लगाने के लिए अप्रूवल ना तो डीएम से ली गई और ना ही जलबोर्ड से.

टैंकर माफिया को दिया जा रहा बढ़ावाःरामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि कई ट्यूबवेल एरिया में लगाकर टैंकर माफिया को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिसके बाद हमने इसके बारे में जब शिकायत की तो एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया और साथ ही हमारी मांग है कि संबंधित मशीन को तुरंत सील किया जाए, और साथ ही गिरफ़्तार हुए व्यक्ति को 6 महीने तक जेल में ही रखा जाए, यही हमारी मांग है.

बता दें कि इसी साल जूने में ही दिल्ली में टैंकर माफिया धड़ल्ले से कारोबार करने की खबरें आई थी. दिल्ली के सत्ता गलियारे से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक टैंकर माफिया का मुद्दा गूंजा था. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि टैंकर माफिया 600 वाले टैंकर के 1000-2000 रुपये वसूल रहे थे.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 12, 2024, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details