प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 25 सालों में दिल्ली में जो पीढ़ी जन्मी है उसको बर्बादी के अलावा कुछ देखने को नहीं मिला है. अबकी बार दिल्ली में एक नया विश्वास जगाने के लिए भाजपा की सरकार को लाना जरूरी है. हमारी माताएं बहने चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए इलेक्शन कैंपेनिंग की जिम्मेदारी आगे बढ़कर निभा रही हैं. 5 फरवरी के दिन ठंड चाहे कितनी भी हो हमें अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लेकर आना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि वह इस चुनाव में भाजपा को जीताने का संकल्प लें और पूरी मेहनत के साथ जुटें.
केजरीवाल का BJP पर पैसे बांटने का आरोप, कांग्रेस ने CAG रिपोर्ट के लेकर AAP को घेरा - DELHI ELECTIONS 2025
Published : Jan 22, 2025, 12:34 PM IST
|Updated : Jan 22, 2025, 2:27 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. जहां एक तरफ पार्टियां अपनी तरफ से चुनावी वादों की घोषणाएं कर रही हैं, वहीं नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है. इसके अलावा पार्टियां लगातार जनसभाएं कर लोगों को अपनी तरफ करने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं, जिसमें पार्टियों के स्टार प्रचारक भी साथ दे रहे हैं.
LIVE FEED
मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
सीएजी रिपोर्ट के मामले पर अजय माकन ने केजरीवाल को घेरा
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी इस आधार पर बनाई थी कि वे भ्रष्टाचार से लड़ेंगे.उस समय उन्होंने CAG रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. आज, 14 CAG रिपोर्ट हैं जो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती हैं. ऐसी ही एक CAG रिपोर्ट स्वास्थ्य से जुड़ी है जिसमें अरविंद केजरीवाल द्वारा किया गया 382 करोड़ रुपये का घोटाला है.
प्रवेश वर्मा पर अरविंद केजरीवाल का बयान
अरविंद केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली का एक नागरिक होने के नाते प्रवेश वर्मा ने जिस तरह से पंजाबियों के योगदान को प्रश्न चिन्ह लगाया, वह सही नहीं है. क्या सारे पंजाबी आतंकवादी हैं देशद्रोही है देश के लिए खतरा है? पंजाबियों ने दिल्ली को सावरा है. पंजाबियों ने देश के लिए जान निछावर की कुर्बानियां दी. आज छोटा सा लड़का दिल्ली के पंजाबी को चुनौती देने चला, हम इसका सख्त विरोध करते हैं. अमित शाह को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए.
संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर लगाया ये आरोप
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि कोई भी किसी प्रदेश आए और चुनाव प्रचार करें, लेकिन आप सरकारी तंत्र का उपयोग करें, अभी मैंने एक फोटो SHO को भेजी थी जिसमें पंजाब पुलिस की गाड़ियों में आप के कार्यकर्ता आ रहे हैं. तो ये गलत चीज है. पंजाब पुलिस की गाड़ियां आपको एस्कॉर्ट करें ये कौन-सी राजनीति है?. इसी के बारे में मैंने पहले भी शिकायत की थी मैं बार-बार उनसे कह रहा हूं कि इसकी जांच करें. पंजाब पुलिस की गाड़ियां तो दिल्ली में चुनाव के समय तो आनी ही नहीं चाहिए.
अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से की ये सात मांगे
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम मांग करते हैं कि देश का अगला बजट मिडिल क्लास को समर्पित हो. मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि शिक्षा का बजट 2% से बढ़ाकर 10% किया जाए, प्राइवेट स्कूलों की फीस पर लगाम लगाई जाए. उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति दी जाए. स्वास्थ्य का बजट बढ़ाकर 10% किया जाए और स्वास्थ्य बीमा से टैक्स हटाया जाए. IT छूट की सीमा को 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया जाए. आवश्यक वस्तुओं पर से GST हटाई जाए. वरिष्ठ नागरिकों के लिए मजबूत सेवानिवृति और पेंशन प्लान बनाई जाए. देशभर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज दी जाए. बुजुर्गों को रेलवे में पहले छूट मिलती थी जो बंद कर दी गई है उसे चालू किया जाए.
जेल जाएगी आतिशी...आप का आरोप रमेश बिधूड़ी दे रहे धमकी
दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर इलाकों में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और रमेश बिधूड़ी के भतीजे होने का दावा करने वाले लोग आप कार्यकर्ताओं को डरा रहे हैं. रमेश बिधूड़ी ने आप कार्यकर्ता दीपा को फोन करके उन्हें भाजपा में वापस आने को कहा. जब उन्होंने कहा कि वह अब AAP में हैं और आतिशी के साथ हैं, तो बिधूड़ी ने कहा कि यह आतंकवादियों की पार्टी है और 8 फरवरी के बाद आतिशी जेल जाएगी. भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी, उनके कार्यकर्ता और भतीजे आज चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वे पूरे इलाके में सिर्फ गुंडागर्दी फैला रहे हैं. हम चुनाव आयोग से शिकायत करने जा रहे हैं कि रमेश बिधूड़ी, उनके कार्यकर्ताओं और भतीजों पर एफआईआर दर्ज की जाए और सख्त कार्रवाई की जाए.
दिल्ली में बीजेपी गुंडागर्दी और हिंसा फैला रही, केजरीवाल ने लगाया आरोप
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आतिशी ने जो कहा वो बेहद चिंताजनक है. जिस तरह से बीजेपी गुंडागर्दी और हिंसा फैला रही है, ये घटनाएं सिर्फ़ उनके क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं. दिल्ली में अलग-अलग इलाकों से खबरें आ रही हैं कि बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है. कोई पार्टी या उम्मीदवार हिंसा क्यों करता है? वो तब करता है जब उसे लगता है कि वो सामान्य तरीके से चुनाव नहीं जीत सकता.आज दिल्ली में बीजेपी की यही स्थिति है, बीजेपी अपनी ऐतिहासिक हार की ओर बढ़ रही है.
राहुल गांधी की जनसभा
दिल्ली में बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी दिल्ली कांग्रेस के X हैंडल पर पोस्ट करके दी गई.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. जहां एक तरफ पार्टियां अपनी तरफ से चुनावी वादों की घोषणाएं कर रही हैं, वहीं नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है. इसके अलावा पार्टियां लगातार जनसभाएं कर लोगों को अपनी तरफ करने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं, जिसमें पार्टियों के स्टार प्रचारक भी साथ दे रहे हैं.
LIVE FEED
मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 25 सालों में दिल्ली में जो पीढ़ी जन्मी है उसको बर्बादी के अलावा कुछ देखने को नहीं मिला है. अबकी बार दिल्ली में एक नया विश्वास जगाने के लिए भाजपा की सरकार को लाना जरूरी है. हमारी माताएं बहने चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए इलेक्शन कैंपेनिंग की जिम्मेदारी आगे बढ़कर निभा रही हैं. 5 फरवरी के दिन ठंड चाहे कितनी भी हो हमें अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लेकर आना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि वह इस चुनाव में भाजपा को जीताने का संकल्प लें और पूरी मेहनत के साथ जुटें.
सीएजी रिपोर्ट के मामले पर अजय माकन ने केजरीवाल को घेरा
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी इस आधार पर बनाई थी कि वे भ्रष्टाचार से लड़ेंगे.उस समय उन्होंने CAG रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. आज, 14 CAG रिपोर्ट हैं जो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती हैं. ऐसी ही एक CAG रिपोर्ट स्वास्थ्य से जुड़ी है जिसमें अरविंद केजरीवाल द्वारा किया गया 382 करोड़ रुपये का घोटाला है.
प्रवेश वर्मा पर अरविंद केजरीवाल का बयान
अरविंद केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली का एक नागरिक होने के नाते प्रवेश वर्मा ने जिस तरह से पंजाबियों के योगदान को प्रश्न चिन्ह लगाया, वह सही नहीं है. क्या सारे पंजाबी आतंकवादी हैं देशद्रोही है देश के लिए खतरा है? पंजाबियों ने दिल्ली को सावरा है. पंजाबियों ने देश के लिए जान निछावर की कुर्बानियां दी. आज छोटा सा लड़का दिल्ली के पंजाबी को चुनौती देने चला, हम इसका सख्त विरोध करते हैं. अमित शाह को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए.
संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर लगाया ये आरोप
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि कोई भी किसी प्रदेश आए और चुनाव प्रचार करें, लेकिन आप सरकारी तंत्र का उपयोग करें, अभी मैंने एक फोटो SHO को भेजी थी जिसमें पंजाब पुलिस की गाड़ियों में आप के कार्यकर्ता आ रहे हैं. तो ये गलत चीज है. पंजाब पुलिस की गाड़ियां आपको एस्कॉर्ट करें ये कौन-सी राजनीति है?. इसी के बारे में मैंने पहले भी शिकायत की थी मैं बार-बार उनसे कह रहा हूं कि इसकी जांच करें. पंजाब पुलिस की गाड़ियां तो दिल्ली में चुनाव के समय तो आनी ही नहीं चाहिए.
अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से की ये सात मांगे
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम मांग करते हैं कि देश का अगला बजट मिडिल क्लास को समर्पित हो. मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि शिक्षा का बजट 2% से बढ़ाकर 10% किया जाए, प्राइवेट स्कूलों की फीस पर लगाम लगाई जाए. उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति दी जाए. स्वास्थ्य का बजट बढ़ाकर 10% किया जाए और स्वास्थ्य बीमा से टैक्स हटाया जाए. IT छूट की सीमा को 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया जाए. आवश्यक वस्तुओं पर से GST हटाई जाए. वरिष्ठ नागरिकों के लिए मजबूत सेवानिवृति और पेंशन प्लान बनाई जाए. देशभर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज दी जाए. बुजुर्गों को रेलवे में पहले छूट मिलती थी जो बंद कर दी गई है उसे चालू किया जाए.
जेल जाएगी आतिशी...आप का आरोप रमेश बिधूड़ी दे रहे धमकी
दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर इलाकों में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और रमेश बिधूड़ी के भतीजे होने का दावा करने वाले लोग आप कार्यकर्ताओं को डरा रहे हैं. रमेश बिधूड़ी ने आप कार्यकर्ता दीपा को फोन करके उन्हें भाजपा में वापस आने को कहा. जब उन्होंने कहा कि वह अब AAP में हैं और आतिशी के साथ हैं, तो बिधूड़ी ने कहा कि यह आतंकवादियों की पार्टी है और 8 फरवरी के बाद आतिशी जेल जाएगी. भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी, उनके कार्यकर्ता और भतीजे आज चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वे पूरे इलाके में सिर्फ गुंडागर्दी फैला रहे हैं. हम चुनाव आयोग से शिकायत करने जा रहे हैं कि रमेश बिधूड़ी, उनके कार्यकर्ताओं और भतीजों पर एफआईआर दर्ज की जाए और सख्त कार्रवाई की जाए.
दिल्ली में बीजेपी गुंडागर्दी और हिंसा फैला रही, केजरीवाल ने लगाया आरोप
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आतिशी ने जो कहा वो बेहद चिंताजनक है. जिस तरह से बीजेपी गुंडागर्दी और हिंसा फैला रही है, ये घटनाएं सिर्फ़ उनके क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं. दिल्ली में अलग-अलग इलाकों से खबरें आ रही हैं कि बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है. कोई पार्टी या उम्मीदवार हिंसा क्यों करता है? वो तब करता है जब उसे लगता है कि वो सामान्य तरीके से चुनाव नहीं जीत सकता.आज दिल्ली में बीजेपी की यही स्थिति है, बीजेपी अपनी ऐतिहासिक हार की ओर बढ़ रही है.
राहुल गांधी की जनसभा
दिल्ली में बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी दिल्ली कांग्रेस के X हैंडल पर पोस्ट करके दी गई.