झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम समय भाजपा आक्रामक, सीएम हेमंत सोरेन और गठबंधन सरकार पर लगाई आरोपों की झड़ी

पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम समय भाजपा आक्रामक हुई. सीएम हेमंत सोरेन और गठबंधन सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाई.

BJP leader Gaurav Vallabh made several allegations against CM Hemant Soren and the coalition government
बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय और बीजेपी नेता गौरव वल्लभ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 11, 2024, 10:56 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव पहले चरण के चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. इससे पहले अंतिम समय में भी भाजपा हेमंत सोरेन और उनके नेतृत्व में चल रही गठबंधन सरकार पर आक्रामक होती रही.

रांची में बीजेपी मीडिया सेंटर में बीजेपी के प्रखर वक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने जेएमएम को जमकर मलाई मारो बताते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में चल रही ठगबंधन सरकार ने पिछले 5 साल में लगभग 60 भ्रष्टाचार के काम किए. उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार हर विभाग और ऑफिस तक फैल गयी है, जिसमें नेता से लेकर आला अधिकारी शामिल हैं. राज्य की विकास और लोगों के कल्याण के लिए भेजी हुई राशि को सत्ता में बैठे हुए लोग अपने लालच की भेंट चढ़ा रहे हैं.

बीजेपी नेता गौरव वल्लभ का बयान (ETV Bharat)

गौरव वल्लभ ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार का संकट इतना गंभीर हो गया है कि सरकारी छापों का सिलसिला समाप्त ही नहीं हो रहा है. हाल ही में 9 नवंबर, 2024 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के यहां छापा इसका सबसे बड़ा उदहारण है. इनकम टैक्स ने श्रीवास्तव के 17 ठिकानों पर छापा मारा है. इस दौरान 150 करोड़ की बेनामी संपत्ति और दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि इससे पहले 8 अक्टूबर, 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई स्थानों पर छापे मारे, जिनमें अंचल अधिकारियों (सीओ) और जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) के निवास शामिल थे. इन छापों में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई. जो वित्तीय अनियमितताओं के व्यापक पैमाने को उजागर करती है. धनबाद डीटीओ सहित कांके और नामकुम के अंचल अधिकारियों पर ईडी की भूमि घोटाले की जांच को प्रभावित करने के लिए 5.71 करोड़ की डील करने के आरोप है.

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के खातों में धोखाधड़ी कर 56 करोड़ रुपये की निकासी के मामले में गठित एसआईटी टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही एसआईटी की छापेमारी में 37 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.

सीएम हेमंत सोरेन सहित कई पर लगाये गंभीर आरोप

बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि ईडी ने अवैध खनन और भूमि घोटालों में मनी लॉन्डिंग के आरोप लगाए है, जिनमें ₹1,000 करोड़ से अधिक की अवैध आय का खुलासा हुआ है. अपने आपको धरती पुत्र कहने वाले हेमंत सोरेन ने आदिवासियों की 8.5 एकड़ जमीन अवैध तरीके से हड़प ली. इस मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार चार्जशीट किए गए दो लोग हेमंत सोरेन के करीबी सहयोगी है. पंकज मिश्रा को झामुमो का प्राथमिक वित्तीय प्रबंधक कहा जाता है और वह प्रमुख मामलों पर हेमंत सोरेन को सलाह देते रहे हैं.

झामुमो सरकार के राज में रिश्वत की जीत, ईमानदारी की हार हुई है. जहां एक तरफ भू-माफिया को झारखंड में खुली छूट मिली हुई है, वहीं भूमि स्वामित्व उत्परिवर्तन प्रक्रिया में वरिष्ठ अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए है. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने 14 मार्च को कथित जबरन वसूली, लेवी संग्रह, अवैध रेत खनन और भूमि हड़पने से संबंधित केंद्रीय एजेंसी की जांच के संबंध में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत 12 मार्च 2024 को कांग्रेस नेता अंबा प्रसाद के आवास पर छापा मारा, जिसमें लगभग 35 लाख की 'अस्पष्टीकृत' नकदी और दस्तावेज जब्त किए गए. इतना ही नहीं प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जून 2023 में 250 करोड़ रुपये के अवैध खनन घोटाले के खुलासे ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सरकार के भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मॉडल का पर्दाफाश कर दिया है.

गौरव वल्लभ ने कहा कि दो निजी कंपनियों, ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड और आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड ने कथित तौर पर इस बड़े पैमाने पर घोखाधड़ी को अंजाम दिया, जिसके कारण बिहार और झारखंड के लोग त्रस्त हैं. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 27 स्थानों पर की गई छापेमारी से हुए खनन घोटाले के खुलासे ने सत्तारूढ़ गठबंधन के भ्रष्टाचार और कथित मनी लॉन्ड्रिंग मॉडल को उजागर कर दिया है. 14 नवंबर, 2022 को कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की थी. इन दोनों पर 100 करोड़ से भी अधिक संपत्ति के अर्जित करने का आरोप है.

रविंद्र कुमार राय ने किया जीत का दावा

बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने मीडिया सेंटर में मीडियाकर्मियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड के पहले चरण का चुनाव 43 विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को होने जा रहा है जिसमें पूरी मजबूती के साथ पार्टी चुनाव मैदान में उतरी है. भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड को जन्म दिया है, झारखंड प्रदेश का निर्माण किया है. भाजपा इस संकल्प के साथ झारखंड में काम करती है कि जिसका हमने निर्माण किया है, उसको संरक्षित करेंगे.

बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय का बयान (ETV Bharat)

प्रथम चरण के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जो प्रचार अभियान चलाया वह अदभुत रहा है. प्रधानमंत्री की चार सभाएं हुई. उन सभाओं में जिस प्रकार जनता ने भागीदारी दिखाई, उससे साफ हो गया है कि जनता नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है, भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास करती है. केंद्रीय गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मोहन यादव, राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिशा के मुख्यमंत्री का दौरा हुआ. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी इस चुनाव के प्रचार अभियान में अपनी सहभागिता दी.

प्रथम चरण का चुनाव है चुनौतीपूर्ण

प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने कहा कि पहला चरण का चुनाव चुनौतीपूर्ण है. प्रथम चरण के चुनाव अभियान में मैंने यह महसूस किया कि झारखंड की जनता इंडी गठबंधन की सरकार से पूरी तरह से निराश हो चुकी है. इंडिया गठबंधन में मुख्य रूप से शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद हैं.राजद तो झारखंड विरोधी पार्टी रही, लेकिन इस चुनाव में उसकी सक्रियता चौंकाने वाली है. पिछले कई वर्षों से बीमार लालू प्रसाद ने कोडरमा में जनता से कहा कि कोडरमा में राजद का रास्ता खोल दीजिए. झारखंड में कोडरमा में वह अपना खाता खोल रहे हैं. राजद झामुमो के माध्यम से कोडरमा के रास्ते पूरे झारखंड से खनिज संपदा की तस्करी करना चाहती है.

डॉ. राय ने कहा कि झामुमो के साथ मिलकर झारखंड के आर्थिक जीवन पर हमला करने का रास्ता राजद की रणनीति में दिखाई देता है. झारखंड की जनता इसे सावधानीपूर्वक देखें. मुझे लगता है की प्रथम चरण का चुनाव बड़ा चुनौतीपूर्ण है. झारखंड विरोधी पार्टी से जनता को सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोल्हान से झामुमो का सारा चेहरा गायब हो गया है. कोल्हान क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की लहर चारों ओर दिखाई दे रही है.यहां प्रधानमंत्री का कार्यक्रम अद्भुत था. आदिवासियों में जो नफरत पैदा करने की कोशिश की गई थी, उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. कोल्हान में इस बार झामुमो शून्य पर पहुंचने वाली है. फिर से भारतीय जनता पार्टी वहां विजय श्री की ओर जा रही है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद और जेएमएम की बैसाखी पर अपना राजनीतिक नैया पार करना चाहती है. इस चुनाव में पूरी तरह से उसकी हवा निकल गई है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पीएम मोदी झारखंड फतेह के लिए बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन सरायकेला में अमित शाह की चुनावी सभा, संथाल को साधने का प्रयास

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: जब शुक्रवार को स्कूल बंद हो सकते हैं तो मंगलवार को क्यों नहीं- हिमंता बिस्वा सरमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details