रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव पहले चरण के चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. इससे पहले अंतिम समय में भी भाजपा हेमंत सोरेन और उनके नेतृत्व में चल रही गठबंधन सरकार पर आक्रामक होती रही.
रांची में बीजेपी मीडिया सेंटर में बीजेपी के प्रखर वक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने जेएमएम को जमकर मलाई मारो बताते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में चल रही ठगबंधन सरकार ने पिछले 5 साल में लगभग 60 भ्रष्टाचार के काम किए. उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार हर विभाग और ऑफिस तक फैल गयी है, जिसमें नेता से लेकर आला अधिकारी शामिल हैं. राज्य की विकास और लोगों के कल्याण के लिए भेजी हुई राशि को सत्ता में बैठे हुए लोग अपने लालच की भेंट चढ़ा रहे हैं.
गौरव वल्लभ ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार का संकट इतना गंभीर हो गया है कि सरकारी छापों का सिलसिला समाप्त ही नहीं हो रहा है. हाल ही में 9 नवंबर, 2024 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के यहां छापा इसका सबसे बड़ा उदहारण है. इनकम टैक्स ने श्रीवास्तव के 17 ठिकानों पर छापा मारा है. इस दौरान 150 करोड़ की बेनामी संपत्ति और दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि इससे पहले 8 अक्टूबर, 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई स्थानों पर छापे मारे, जिनमें अंचल अधिकारियों (सीओ) और जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) के निवास शामिल थे. इन छापों में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई. जो वित्तीय अनियमितताओं के व्यापक पैमाने को उजागर करती है. धनबाद डीटीओ सहित कांके और नामकुम के अंचल अधिकारियों पर ईडी की भूमि घोटाले की जांच को प्रभावित करने के लिए 5.71 करोड़ की डील करने के आरोप है.
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के खातों में धोखाधड़ी कर 56 करोड़ रुपये की निकासी के मामले में गठित एसआईटी टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही एसआईटी की छापेमारी में 37 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.
सीएम हेमंत सोरेन सहित कई पर लगाये गंभीर आरोप
बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि ईडी ने अवैध खनन और भूमि घोटालों में मनी लॉन्डिंग के आरोप लगाए है, जिनमें ₹1,000 करोड़ से अधिक की अवैध आय का खुलासा हुआ है. अपने आपको धरती पुत्र कहने वाले हेमंत सोरेन ने आदिवासियों की 8.5 एकड़ जमीन अवैध तरीके से हड़प ली. इस मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार चार्जशीट किए गए दो लोग हेमंत सोरेन के करीबी सहयोगी है. पंकज मिश्रा को झामुमो का प्राथमिक वित्तीय प्रबंधक कहा जाता है और वह प्रमुख मामलों पर हेमंत सोरेन को सलाह देते रहे हैं.
झामुमो सरकार के राज में रिश्वत की जीत, ईमानदारी की हार हुई है. जहां एक तरफ भू-माफिया को झारखंड में खुली छूट मिली हुई है, वहीं भूमि स्वामित्व उत्परिवर्तन प्रक्रिया में वरिष्ठ अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए है. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने 14 मार्च को कथित जबरन वसूली, लेवी संग्रह, अवैध रेत खनन और भूमि हड़पने से संबंधित केंद्रीय एजेंसी की जांच के संबंध में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत 12 मार्च 2024 को कांग्रेस नेता अंबा प्रसाद के आवास पर छापा मारा, जिसमें लगभग 35 लाख की 'अस्पष्टीकृत' नकदी और दस्तावेज जब्त किए गए. इतना ही नहीं प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जून 2023 में 250 करोड़ रुपये के अवैध खनन घोटाले के खुलासे ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सरकार के भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मॉडल का पर्दाफाश कर दिया है.
गौरव वल्लभ ने कहा कि दो निजी कंपनियों, ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड और आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड ने कथित तौर पर इस बड़े पैमाने पर घोखाधड़ी को अंजाम दिया, जिसके कारण बिहार और झारखंड के लोग त्रस्त हैं. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 27 स्थानों पर की गई छापेमारी से हुए खनन घोटाले के खुलासे ने सत्तारूढ़ गठबंधन के भ्रष्टाचार और कथित मनी लॉन्ड्रिंग मॉडल को उजागर कर दिया है. 14 नवंबर, 2022 को कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की थी. इन दोनों पर 100 करोड़ से भी अधिक संपत्ति के अर्जित करने का आरोप है.