बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में बीजेपी नेता की गोली लगने से संदिग्ध मौत, शव के पास लाइसेंसी हथियार बरामद - BJP Leader Died in Bhojpur - BJP LEADER DIED IN BHOJPUR

बिहार के भोजपुर में बीजेपी नेता की गोली लगने से मौत की घटना सामने आई है. शव के पास लाइसेंसी हथियार बरामद किया गया है. हालांकि पुलिस घटना की जांच में जुटी है कि नेता ने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या को अंजाम दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुर में बीजेपी नेता की गोली लगने से मौत
भोजपुर में बीजेपी नेता की गोली लगने से मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 3:28 PM IST

भोजपुरःबिहार के भोजपुर में बीजेपी नेता की मौत का मामला सामने आया है. गोली लगने से मौत हुई है हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या है इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. शव के पास से एक लाइसेंसी हथियार बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक इसी हथियार से गोली चली है.

घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव में रविवार सुबह की है. मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव निवासी स्वर्गीय रामाधार सिंह के 60 वर्षीय पुत्र शैलेश सिंह है जो भारतीय जनता पार्टी के बड़हरा प्रखंड के पूर्व उपाध्यक्ष थे. वर्तमान में बीजेपी बड़हरा मंडल के कार्य समिति सदस्य थे. मृतक के छोटा भाई अजय सिंह भी बीजेपी के एक बड़े नेता और बिहार झारखंड के बड़े उद्योगपति के रूप में जाने जाते हैं.

लाइसेंसी बंदूक बरामदः जानकारी के अनुसार शैलेश सिंह की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई. उनके दरवाजे के पास शव पड़ा मिला. शव के पास मृतक का खुद का लाइसेंसी बंदूक भी गिरा मिला. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी. डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है. मौके स्थल पर पुलिस एफएसएल की टीम बुलाकर साक्ष्य को इकट्ठा की है.

परिजनों को हत्या की आशंकाः मृतक के चचेरा भाई वीर बहादुर सिंह की मानें तो मृतक अकेले ही सोते थे. उन्होंने आशंका जतायी है कि किसी के द्वारा गोली मारकर हत्या की गई है. घटनास्थल पर पहुंचे बड़हरा थाना के सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र प्रसाद ने घटना के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि शव के पास से हथियार बरामद किया गया है. जांच के बाद खुलासा हो पाएगा.

"घटना की जानकारी मिली है. पहुंचे तो देखें कि शव के पास लाइसेंसी हथियार पड़ा हुआ है जिसे बरामद कर लिया गया है. परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हो गए हैं. यह हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा नहीं हुआ है. जांच की जा रही है."-योगेन्द्र प्रसाद, सब इंस्पेक्टर, बड़हरा थाना

यह भी पढ़ेंःभोजपुर में जमीन विवाद में खूनी खेल, पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या - Murder In Bhojpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details