इटावा :कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने मैनपुरी लोकसभा के जसवंतनगर नगला विशुन में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग घर-घर दस्तक दे रहे हैं. एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी. लोग बता रहे हैं कि पहले अपराधी ही अपराधी घूमते नजर आते थे. जब से मोदी और योगी की सरकार आई है तब से अपराधियों का खात्मा हो चुका है.
धर्मपाल सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. कहा कि राम मंदिर में दर्शन करने अखिलेश यादव नहीं जाएंगे, अयोध्या नहीं जाएंगे, लेकिन मुख्तार अंसारी की कब्र पर मातम मनाएंगे. धर्मपाल सिंह ने अखिलेश के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक मई भाजपा गई. धर्मपाल ने इसके जवाब में कहा कि सात मई सपा गई. शिवपाल के भाजपा के समर्थन पर वोट की अपील पर कहा कि शिवपाल हमारे पक्ष में हैं, यह बहुत अच्छी बात है. सब जान चुके हैं यह मोदी का करिश्मा है. कहा कि 400 पार मोदी कर सकते हैं जब वे कही केदारनाथ चले गए.