उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा मुखिया अखिलेश के बयान पर धर्मपाल का पलटवार, बोले- सात मई सपा गई - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने मैनपुरी लोकसभा के जसवंतनगर नगला विशुन में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग घर-घर दस्तक दे रहे हैं. एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 10:00 PM IST

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने मैनपुरी लोकसभा के जसवंतनगर नगला विशुन में एक सभा को संबोधित किया.

इटावा :कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने मैनपुरी लोकसभा के जसवंतनगर नगला विशुन में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग घर-घर दस्तक दे रहे हैं. एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी. लोग बता रहे हैं कि पहले अपराधी ही अपराधी घूमते नजर आते थे. जब से मोदी और योगी की सरकार आई है तब से अपराधियों का खात्मा हो चुका है.

धर्मपाल सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. कहा कि राम मंदिर में दर्शन करने अखिलेश यादव नहीं जाएंगे, अयोध्या नहीं जाएंगे, लेकिन मुख्तार अंसारी की कब्र पर मातम मनाएंगे. धर्मपाल सिंह ने अखिलेश के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक मई भाजपा गई. धर्मपाल ने इसके जवाब में कहा कि सात मई सपा गई. शिवपाल के भाजपा के समर्थन पर वोट की अपील पर कहा कि शिवपाल हमारे पक्ष में हैं, यह बहुत अच्छी बात है. सब जान चुके हैं यह मोदी का करिश्मा है. कहा कि 400 पार मोदी कर सकते हैं जब वे कही केदारनाथ चले गए.

भाजपा नेता ने कहा कि अखिलेश वोट के लिए यादवों को याद करते हैं और टिकट देने की बात आती है तो परिवार याद आता है. परिवार को टिकट देते हैं. फिर चाहे कन्नौज हो, मैनपुरी हो, या बदायूं हो. अब यादव समाज भी विचार करने लगा है कि मोदी के साथ रहना चाहिए. कहा कि इस बार मैनपुरी में कमल खिलने जा रहा है. जनता हमें जिता रही है.

यह भी पढ़ें : शिवपाल का सीएम योगी पर पलटवार, बोले- बाबाजी कपड़ों से संत, लेकिन संतो का ज्ञान नहीं - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : खुद को स्वतंत्र बताने वाली रामशंकर कठेरिया की पत्नी मृदुला ने छोड़ा मैदान, एक बार फिर डमी कैंडिडेट का लगा ठप्पा - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details