फतेहाबाद :कई माह बाद फतेहाबाद में हुई जिला लोकसंपर्क एवं जनपरिवाद समिति की बैठक में आज एक मामले की सुनवाई के दौरान भाजपा नेता और हरको चेयरमैन वेद फुलां की डीसी मनदीप कौर के साथ बहसबाजी देखी गई. इस बैठक में कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी शामिल हुईं, जिन्होंने कुल 17 मामलों की सुनवाई कीं.
रतिया की सीवरेज लीकेज मामले में मंत्री ने अधिकारियों को सुनाया : मीटिंग लेने के लिए आज राज्यमंत्री श्रुति चौधरी फतेहाबाद पहुंची थीं. रतिया की सीवरेज लीकेज मामले में नगर पालिका, हुडा व पब्लिक विभाग एक-दूसरे पर मामला डालते नजर आए. इस पर मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि यहां बहुत कन्फ्यूजन है, इस मामले को निपटाएं, लेकिन शिकायतकर्ता को एक से दूसरे विभाग के चक्कर ना कटवाएं. मीटिंग में विधायक बलवान दौलतपुरिया, चेयरमैन भारतभूषण मिढ़ा, वेद फुलां सहित तमाम समिति सदस्य व अधिकारीगण मौजूद रहे.
ये हुई थी बात : दरअसल, गांव तामसपुरा निवासी जगदीश ने शिकायत दी कि उसके भाई और उसके नाम 14 कनाल 18 मरले भूमि पर कब्जा है. तीर्थ राम व राजेश ने तहसीलदार रतिया की अदालत में बंटवारे का दावा दायर किया और प्रार्थी को बिना सुने उसकी गैरहाजिरी में बंटवारा कर दिया गया. जमीन पर उन्होंने धान बोया था और रातों रात उस पर प्रशासन द्वारा कब्जा ले लिया गया. इस पर चेयरमैन वेद फुलां ने भी एतराज जताते हुए बताया कि रात के अंधेरे में कब्जे की कार्रवाई नहीं हो सकती. अभी मामले में शिकायतकर्ता के वकील और अधिकारी अपना अपना पक्ष रख ही रहे थे कि डीसी मनदीप कौर ने भी कह दिया कि यदि कब्जा लेने अधिकारी रात को गए हैं तो इसका सबूत दो. रात को ऐसे काम नहीं होता. जिस पर वेद फुलां ने यह कहा कि इस मामले में कमेटी गठित कर दो, जब डीसी ने बात को अनसुना कर दिया तो वेद फुलां ने यहां तक कह दिया कि हम सारे उठ कर चले जाते हैं, आप कर दो कार्रवाई.