पटनाः बिहार में महागठबंधन सरकार के दौरान अपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर थी. बीजेपी नेता बिहार के अंदर भी बुलडोजर मॉडल की वकालत करते थे. यूपी मॉडल के जरिए बिहार में भी अपराध नियंत्रण की बात भाजपा नेताओं द्वारा की जाती रही है. अब एनडीए सरकार में काफी जद्दोजहद के बाद भी भाजपा को गृह विभाग नहीं मिला और नीतीश कुमार ने गृह विभाग के साथ-साथ सामान्य प्रशासन विभाग भी अपने पास रख लिया.
भाजपा को नहीं मिला गृह विभागःआपको बता दें कि नीतीश कुमार सत्ता में दलों के हिस्सेदारी तो करते हैं, लेकिन पावर शेयर नहीं करते. जब से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं, तब से गृह विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग इनके साथ ही रहा है. बिहार में भारतीय जनता पार्टी गवर्नेंस को नए रूप में लाना चाहती थी. अब भी पार्टी नेताओं को भरोसा है कि बिहार में यूपी मॉडल अर्थात बुलडोजर मॉडल के जरिए अपराध पर नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा.
"नीतीश कुमार बिहार में सुशासन लाएंगे, उन्हें फ्री हैंड दिया गया है हमारे दोनों उपमुख्यमंत्री उन्हें सुशासन लाने में मदद करेंगे. पार्टी की चाहत है कि बिहार में भी यूपी के तर्ज पर बुलडोजर मॉडल के जरिए अपराध पर नियंत्रण स्थापित किया जाए"- प्रभाकर मिश्र, भाजपा प्रवक्ता