उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP IT सेल प्रभारी ने SDM पर लगाया धमकाने और कार्यालय से भगाने का आरोप, सीएम योगी को लिखा पत्र - BARABANKI NEWS - BARABANKI NEWS

बाराबंकी के रहने वाले भाजपा के आईटी सेल प्रभारी ने एसडीएम गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है.

भाजपा कार्यकर्ता ने एसडीएम पर लगाया गंभीर आरोप.
भाजपा कार्यकर्ता ने एसडीएम पर लगाया गंभीर आरोप. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 10:58 PM IST

बाराबंकी: भाजपा के एक कार्यकर्ता ने अपनी ही सरकार के एक अधिकारी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी से शिकायत की है. भाजपा के आईटी सेल प्रभारी ने एक एसडीएम पर बदसुलूकी करने और धमकी देकर कार्यालय से बाहर निकालने का आरोप लगाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है.


भाजपा कार्यकर्ता और रामनगर विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी रवि शर्मा ने सीएम योगी को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है. रवि शर्मा ने पत्र में लिखा है कि 13 अगस्त को समय लगभग 12.40 बजे वह ग्राम प्रधान अशोकपुर चाचू सराय की तरफ से एक जन शिकायत लेकर गया था. शिकायत प्रार्थना पत्र देखते ही एसडीएम रामनगर पवन कुमार भड़क गए और अमर्यादित शब्दों व अभद्रता करते हुए कार्यालय से बाहर खदेड़ दिया. एसडीएम ने दोबारा कार्यालय आने पर मुकदमा लिखवाकर जेल भेजने की धमकी भी दी. रवि शर्मा ने आगे लिखा है कि महोदय जब पार्टी के कार्यकर्ता के साथ ऐसा व्यवहार हुआ है तो आमजनमानस का क्या हाल होगा. अधिकारी का कार्य व्यवहार, कार्य शैली सरकारी कार्यों के प्रति उदासीनता के चलते न्याय नही मिल पा रहा है. ऐसे अधिकारियों की वजह से पार्टी की छवि धूमिल हो रही है.

वहीं, एसडीएम पवन कुमार ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है. एसडीएम ने बताया कि जिस दिन की घटना बताई जा रही है, उस दिन उनके चैंबर में 8-10 लोग बैठे थे. ऐसा कुछ नही हुआ था. बेवजह दबाव बनाने के लिए आरोप लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-भाजपा जिला अध्यक्ष के जन्मदिन के मौके पर पहुंचे अपराधी, खुद खिलाया केक

ABOUT THE AUTHOR

...view details