रायपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर रायपुर में पार्टी ने दो दिनों तक मंथन किया. कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चली बैठक में सीएम विष्णु देव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी शामिल हुए. बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन भी मौजूद रहे. बैठक में संगठनात्मक चुनावों को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव कोई भी हो भारतीय जनता पार्टी उसे गंभीरता से लड़ती है. किरण सिंह देव ने कहा कि हम अपनी तैयारियों में अभी से जुट गए हैं.
नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियों में जुटी बीजेपी, संगठन चुनाव पर भी हुआ मंथन - URBAN BODY AND PANCHAYAT ELECTION
रायपुर में दो दिनों तक बीजेपी की बैठक चली. बैठक में त्रिस्तरीय चुनावों को लेकर रणनीति बनाई गई.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 1, 2024, 7:17 PM IST
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में बीजेपी: पार्टी आलाकमान ने त्रिस्तरीय चुनावों के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी को नगरीय निकाय और पूर्व विधायक सौरभ सिंह को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए संयोजक नियुक्त किया गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि इनके नेतृत्व में पार्टी बेहतर काम करेगी और जीत भी दर्ज करेगी.
''सदस्यता अभियान का लक्ष्य पार किया'':प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमें जो सदस्यता अभियान को लेकर लक्ष्य दिया उसे हमने पूरा किया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम सदस्यता अभियान में 60 लाख 60 हजार सदस्य बना चुके हैं. राष्ट्रीय नेतृत्व में हमने अपना लक्ष्य पूरा किया है. किरण सिंह देव ने कहा कि मोदी की गारंटी और विष्णु देव साय के सुशासन को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. किरण सिंह देव ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सदस्यता अभियान में बेहतरीन काम किया है उनको सम्मानित किया जाएगा.