जयपुर. एक दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के कोटा में दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है. डोटासरा ने कोटा के आईजी रवि दत्त गौड़ को खुली चेतावनी क्या दी, अब भाजपा इसको लेकर आक्रामक है. भाजपा नेता मुकेश पारीक ने कहा कि पीसीसी चीफ डोटासरा नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने पर अवसाद में, हतोत्साहित होकर अनर्गल बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं की मनोदशा को उनके अमर्यादित बयान दर्शाने के लिए काफी हैं.
कानूनी कार्रवाई हो: पारीक ने कहा कि एक प्रदर्शन में कांग्रेसी नेताओं द्वारा जिस प्रकार से प्रदेश सरकार और भाजपा नेताओं के खिलाफ स्तरहीन भाषा का उपयोग किया है, वह उनकी मनोदशा को दर्शाता है. पारीक ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा की बयानबाजी से प्रतीत होता है कि वे नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने से अवसाद में हैं. इससे वे हतोत्साह में अनर्गल बयान देकर अपने अवसाद को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. डोटासरा के इस आचरण को प्रदेश की जनता और भाजपा स्वीकार नहीं करेगी. अगर वे इस तरह के आचरण को दोहराएंगे, उनके खिलाफ सरकार की ओर से कानूनी सम्मत कार्रवाई की जाएगी.