छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बजट सत्र में विपक्ष की रणनीति को तोड़ने के लिए बीजेपी ने की बैठक

बजट सत्र के शुरु होने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अफने विधायक दल की बठक की. विधायक दल की बैठक में बजट सत्र के दौरान उठने वाले मुद्दों और उसपर जवाब देने की रणनीति पार्टी ने बनाई.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2024, 8:53 PM IST

BJP strategy in budget session
बीजेपी ने की बैठक

बीजेपी ने की बैठक

रायपुर:भारतीय जनता पार्टी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रविवार को विधायक दल की बैठक हुई. बीजेपी की बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा की गई. बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव शामिल हुए. बैठक में विशेष रुप से प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और वरिष्ठ बीजेपी पदाधिकारियों को भी बुलाया गया था. बैठक में शामिल लोगों ने बजट सत्र में सदन में कैसे बीजेपी विधायकों को सवाल पूछना है और कैसे अपना दायित्व निभाना है ये बताया गया.

विधायक दल की बैठक: बैठक के खत्म होने के बाद मीडिया से से चर्चा करते हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने सभी विधायकों को मार्गदर्शन देते हुए बताया विधायकों का दायित्व क्या होना चाहिए. विधायक या मंत्री का जनता के साथ कैसा संबंध होना चाहिए इसकी जानकारी दी. बैठक में ये भी बताया गया कि कार्यकर्ताओं के साथ कैसा संबंध हो, विधायकों का संगठन के प्रति क्या दायित्व होना चाहिए ये भी बताया गया.

बैठक में मिली अहम जिम्मेदारी: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विधायक दल के मुख्य सचेतक राजेश मूणत और सचेतक लता उसेंडी और सुशांत सिंह को घोषित किया गया है. बैठक में विधायकोंं के सुझाव भी लिए गये हैं. विधायकों को यह भी बताया गया राज्यपाल के भाषण पर क्या बोलना है और कैसे बोलना है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बजट सत्र में कैसे भाग लेना है कैसे प्रश्नों को उठाना है ये सब बातें बताई गई हैं.

रायपुर में बीजेपी की बैठक शुरू, लोकसभा चुनाव को लेकर बन रही रणनीति
रायपुर में भाजपा प्रदेश पदाधिकारी बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए भरी हुंकार
रायपुर में बीजेपी की बैठक में मोदी की गारंटी पर चर्चा, मिशन लोकसभा की बनी रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details