जयपुर :हरियाणा में भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई. इस जीत का जश्न राजस्थान भाजपा मुख्यालय में भी मनाया गया. सबसे खास बात यह रही कि इस जश्न में खुद राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा शरीक हुए और उन्होंने जलेबी बनाकर कांग्रेस पर तंज कसा. इस दौरान सीएम के साथ ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहे. वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर आतिशबाजी की. मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएंगे. वहीं, जो लोग आलू से सोना और जलेबी बनाने की बात कर रहे थे, उन्हें हरियाणा की जनता ने मुंहतोड़ जबाब दिया है. ऐसे में अब उन्हें अपना जनरल नॉलेज बढ़ाने की जरूरत है.
सीएम ने कहा कि हरियाणा की जनता ने जो बहुमत भाजपा को दिया है, उससे यह साबित होता है कि आज भी देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर विश्वास है. जिस तरह से 10 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विकास के आयाम स्थापित किए हैं, उस पर जनता ने भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दुष्प्रचार के जरिए भ्रम फैलाने की कोशिश की, लेकिन अब देश की जनता कांग्रेस के किसी भी भ्रम में आने वाली नहीं है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV BHARAT JAIPUR) इसे भी पढ़ें -केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी का दौरा, हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक पर बोले, यह कार्यकर्ताओं के विश्वास की जीत
सीएम ने कहा कि जो लोग आलू से सोना निकालते थे और जलेबी बनाने का ढोंग कर रहे थे, उन्हें अब जनरल नॉलेज बढ़ाने की जरूरत है. हरियाणा के चुनाव परिणाम यह बताने के लिए काफी है कि कांग्रेस का झूठ अब चलने वाला नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सतीश पूनिया को हरियाणा में चुनाव प्रभारी बनाया गया था और उन्होंने भाजपा की प्रचंड जीत को दोहराया है. ऐसे में हरियाणा की जीत के साथ ही अब आने वाले समय में राजस्थान के उपचुनाव की जीत भी निश्चित हो गई है.
सीएम भजनलाल ने कहा कि हरियाणा के चुनाव में राजस्थान से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता गए थे. सभी ने सामूहिक रूप से मेहनत की, जिसके परिणाम आज सबके सामने हैं. मैं भी जिन सीटों पर चुनाव प्रचार किया था. उन सभी सीटों पर भाजपा को जीत मिली है. जनता ने उस बात पर मुहर लगाई है, जो हम कह रहे थे. मैंने कहा था कि हरियाणा में भाजपा हैट्रिक लगाएगी और आखिरकार वही हुआ. हरियाणा की जनता देश को विकसित भारत बनाना चाहती है. कांग्रेस लूट और झूठ का सहारा लेती है. ऐसे में इस परिणाम के जरिए हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को जवाब देने का काम किया है.