रुद्रपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रुद्रपुर के मोदी मैदान से चुनावी विजय शंखनाद रैली में हुंकार भरी. इस दौरान वे कांग्रेस पर हमलावर दिखाई दिए. उन्होंने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर आगामी 19 अप्रैल को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा समेत तमाम नेताओं ने पीएम मोदी की रैली को भव्य करार देते हुए जीत का दावा किया.
रुद्रपुर में आयोजित बीजेपी की विजय शंखनाद रैली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को शंख भेंट किया. इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सबसे पहले देवी देवताओं को नमन किया. इतना ही नहीं उन्होंने कुमाऊंनी बोली में सभी का हाल चाल भी पूछा. उन्होंने कहा कि वो तय नहीं कर पा रहे हैं कि ये प्रचार या जनसभा है या फिर विजय रैली. उन्होंने धूप में तप रहे लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि जो पंडाल लगाए गए, वो भर चुके हैं. जो लोग धूप में तप रहे हैं, उनकी तपस्या को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. इस तपस्या का फल में वो विकास कार्य कर लौटेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को आगे ले जाने के लिए केंद्र सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. जितना विकास उत्तराखंड का हुआ है, उतना इससे पहले कभी नहीं हुआ. वहीं, पीएम मोदी विपक्ष पर हमलावर दिखाई दिए. जब नियत सही होती है तो ऐसे ही काम होते हैं, यानी नियत सही तो नतीजे भी सही. वहीं, अपने तीसरे टर्म में बिजली 24 घंटे मिलने और बिल जीरो आने की बात भी कही. इसके लिए उन्होंने सोलर पैनल योजना का जिक्र किया.