मैनपुर में सपाइयों के उपद्रव का वीडियो. (Video Credit; Social Media) लखनऊ: मैनपुरी के करहल चौराहे पर शनिवार की शाम को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर किए गए उपद्रव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सख्त नाराजगी जाहिर की है. भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर कहा है कि यह राष्ट्र नायकों का अपमान है.
समाजवादी पार्टी हमेशा से ही इस तरह के कृत्य करती रहती है. भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को महाराणा प्रताप के अपमान का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. जनता राष्ट्र नायक के इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी.
समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से उम्मीदवार डिंपल यादव के समर्थन में सपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार की शाम एक रोड शो का आयोजन मैनपुरी में किया था. इस रोड शो के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता करहल चौराहे पर लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर चढ़ गए.
प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया और भारतीय जनता पार्टी के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अपमान को लेकर मैनपुरी पुलिस की ओर से समाजवादी पार्टी के 90 कार्यकर्ता और नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
आरोपितों की तलाश जारी है. निकट भविष्य में बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां होंगी. अब तक उत्तर प्रदेश में विभिन्न मुद्दों पर राजपूत का विरोध झेल रही भारतीय जनता पार्टी के हाथ में एक बड़ा मुद्दा लग गया है.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि मैनपुरी में महाराणा प्रताप की मूर्ति के अपमान को बीजेपी बर्दाश्त नहीं करेगी. प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी बोले, राष्ट्रनायकों का अपमान मंजूर नहीं है. महाराणा प्रताप के अपमान का खामियाजा भुगतेगी समाजवादी पार्टी मैनपुरी-कन्नौज में हार नजदीक देखकर समाजवादी पार्टी बौखला गई है. जनता बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को सजा देगी.
ये भी पढ़ेंः झांसी में BJP प्रत्याशी अनुराग शर्मा सबसे अमीर, BSP के रवि प्रकाश कुशवाहा हैं 9 लाख के कर्जदार