नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इक़बाल सिंह ने कहा कि एक तरफ़ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के बिलों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाने की बात कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर संपत्ति कर के लिए कोई आम माफ़ी योजना नहीं लाना चाहते, जिससे उनका दोहरा चेहरा उजागर हो रहा है.
उन्होंने बताया कि दिल्ली नगर निगम में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है फिर भी ये लोग संपत्ति कर के लिए कोई आम माफ़ी योजना लेकर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली नगर निगम में थी तब हर वर्ष नागरिकों के लिए आम माफ़ी योजना लाई जाती थी. जिसमें बहुत बड़ी संख्या में नागरिक लाभान्वित होते थे. आम आदमी पार्टी को भी समृद्धि योजना की तर्ज़ पर आम माफ़ी योजना लानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए मेयर ने नेता विपक्ष सहित तीन पार्षदों को निलंबित कियाः राजा इकबाल सिंह
राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी 2004 से संपत्ति कर के नोटिस नागरिकों को भेज रही है जिससे नागरिक काफ़ी परेशान हैं. संपत्ति कर का रिकॉर्ड रखना विभाग की ज़िम्मेदारी होनी चाहिए ना कि नागरिकों की. उन्होंने बताया कि जब से आम आदमी पार्टी ने निगम की सत्ता संभाली है तब से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और नागरिकों को संपत्ति कर के नोटिस भेजकर भयभीत करना इसका एक उदाहरण है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति कर को माफ़ नहीं किया जा रहा है. अनाधिकृत कालोनियों में हाउस टैक्स विभाग के कर्मचारी नागरिकों को डराने व धमकाने का कार्य कर रहे हैं.