नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की बैठक एक बार फिर हंगामा की भेट चढ़ गई. बैठक शुरू होते ही शोक प्रस्ताव के बाद भाजपा पार्षदों ने दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. भाजपा पार्षद वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी. मेयर शैली ओबेरॉय के समझाने के बावजूद जब भाजपा पार्षद शांत नहीं हुए तो बैठक को स्थगित कर दिया गया.
बैठक स्थगित होने के बाद भाजपा पार्षद हाउस के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा पार्षदों ने मटका फोड़ कर दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर विरोध जताया. नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा की दिल्ली में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. जिसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. दिल्ली सरकार अपने नाकामयाबीयों की वजह से दिल्ली की जानता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली के जनता के साथ है और उनकी आवाज को उठा रही है. दिल्ली सरकार पानी की समस्या का समाधान नहीं कर पायी है. पाइपलाइन लीक होने की वजह से पानी बर्बाद हो रहा है. लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है.