सिरमौर:दिसंबर माह में नगर परिषद नाहन में उपजे राजनीतिक घटनाक्रम पर उस वक्त विराम लग गया, जब भाजपा समर्थित 2 पार्षदों ने यू-टर्न लेते हुए नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर पर भरोसा जताया और उन्हें एक बार पुनः अपना समर्थन वापस दे दिया. अध्यक्ष से नाराज चल रहे भाजपा समर्थित पार्षद नगर परिषद उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता और पार्षद संध्या अग्रवाल ने वीरवार को इस संबंध में एडीएम सिरमौर एलआर वर्मा को एक पत्र सौंपा. जिसमें वर्तमान अध्यक्ष श्यामा पुंडीर को पुनः समर्थन वापस देने की बात कही गई है.
4 जनवरी को एसडीएम ने बुलाई बैठक
दरअसल भाजपा समर्थित इन दो पार्षदों के बाद कांग्रेस के 5 पार्षदों ने भी डीसी सिरमौर को अध्यक्ष के खिलाफ पत्र सौंपा था. 13 पार्षदों वाली नाहन नगर परिषद के 7 पार्षदों की ओर से अध्यक्ष के खिलाफ खोले गए मोर्चे के बाद जिला प्रशासन के निर्देशों पर एसडीएम नाहन की ओर से 4 जनवरी को बैठक बुलाई गई है, लेकिन इससे पहले ही भाजपा समर्थित पार्षदों और अध्यक्ष के बीच चल रहा मनमुटाव दूर होने के बाद माना जा रहा है कि सांसद सुरेश कश्यप की बहन और वर्तमान भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर की कुर्सी बच गई है. ऐसे में प्रशासन 4 जनवरी को पार्षदों की बुलाई गई बैठक को रद्द कर सकता है. वहीं, एडीएम सिरमौर एलआर वर्मा ने दोनों भाजपा समर्थित पार्षदों द्वारा पत्र सौंपे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि आगामी कार्रवाई को लेकर संबंधित पत्र डीसी सिरमौर के समक्ष रखा जाएगा.
एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान ने कहा, "फिलहाल भाजपा समर्थित दोनों पार्षदों की ओर से नगर परिषद अध्यक्ष को पुनः समर्थन देने संबंधी पत्र उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है. 4 जनवरी को समस्त पार्षदों की बैठक बुलाई गई है, लेकिन यदि दोनों पार्षदों ने अध्यक्ष को समर्थन वापिस दे दिया है, तो इस सूरत में संबंधित बैठक रद्द की जा सकती है."
बिंदल के हस्तक्षेप के बाद थमा विवाद!
बताया जा रहा है कि भाजपा समर्थित 2 पार्षदों और अध्यक्ष के बीच उपजे इस विवाद पर लगाम लगाने में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सूत्रधार बने हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद ही दोनों पार्षदों ने यू-टर्न लिया है. लिहाजा भाजपा समर्थित नगर परिषद पर छाए संकट के बादल बिंदल के डैमेज कंट्रोल से छंटते हुए नजर आ रहे हैं.