शिमला: हिमाचल प्रदेश में अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होने है. प्रदेश में लोकसभा की चार सीटों के साथ-साथ विधानसभा की भी 6 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिसके चलते प्रदेश के दोनों मुख्य राजनीतिक दलों कांग्रेस और भाजपा जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार में जुट गई है. वहीं, अब भाजपा-कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के स्टार प्रचारकों ने भी पहाड़ों का रुख कर लिया है. शुक्रवार को जहां पीएम मोदी ने हिमाचल में दो रैलियों को संबोधित करके भाजपा के चुनावी प्रचार को धार दी. वहीं, आज अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता मल्लिकार्जुन खड़गे हिमाचल में कांग्रेस के चुनाव प्रचार को तेज करेंगे तो गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे.
अमित शाह की 2 रैलियां आयोजित
गृह मंत्री अमित शाह आज हिमाचल में दो रैलियां प्रस्तावित हैं. सबसे पहले अमित शाह ऊना जिले के अंब में मेला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के लिए वोट मांगेंगे. अमित शाह अंब में सुबह करीब 11 बजे रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाह कांगड़ा के लिए रवाना होंगे और दोपहर करीब 1 बजे कांगड़ा के जोरावर स्टेडियम में शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां पर अमित शाह कांगड़ा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज के लिए जनता से मतदान की अपील करेंगे.
रोहड़ू में खड़गे की रैली