लाहौल स्पीति:जिला के काजा उपमंडल में प्रचार करने पहुंची बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत को खिलाफ कुछ लोगों ने गो बैक के नारे लगाए और उन्हें काले झंडे दिखाए. बीजेपी ने इसके पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है. साथ ही कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी ने चुनावी रण में अब इसे मुद्दा बना लिया है. भाजपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. वहीं, उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि जिस भी अधिकारी ने बीजेपी कार्यक्रम के साथ ही दूसरे दल के कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन की अनुमति दी थी उस अधिकारी पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए.
बीजेपी के प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार वर्मा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा लाहौल स्पीति उपचुनाव से भाजपा उम्मीदवार रवि ठाकुर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जानलेवा हमला किया, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं का जीवन गंभीर खतरे में पड़ गया और यहां तक कि एक भाजपा कार्यकर्ता भी गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजनीतिक जुलूस को अवैध रूप से रोकने की कोशिश की और पथराव भी किया. उन्होंने शिकायत में लिखा है कि जिला प्रशासन ने काजा में भारतीय जनता पार्टी को एक राजनीतिक बैठक आयोजित करने की पहले से ही अनुमति दी थी, लेकिन राज्य सरकार के प्रभाव में प्रशासन ने बीजेपी के निर्धारित स्थान के समीप कांग्रेस पार्टी को प्रदर्शन करने की अनुमति दे दी.