छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, पांच लोकसभा सीटों के लिए तय हो सकते हैं नाम

BJP Central Election Committee Meeting भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. कई उम्मीदवारों के नाम तय हो सकते हैं. Lok Sabha elections

raipur BJP CEC meeting
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 24, 2024, 6:57 AM IST

रायपुर: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कसरत तेज कर दी है. भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है. चुनाव के पहले भाजपा में बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक रखी गई है.

लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम होंगे तय: यह बैठक भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन और समिति के पदाधिकारी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. इस बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची पर मंथन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक सबसे पहले पांच लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का नाम तय किया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024:छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं, जिसमें से वर्तमान में 9 भाजपा के पास है और 2 सीटों पर कांग्रेस काबिज है. भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव के लिए 11 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर मंथन में जुटी हुई है. संभावना जताई जा रही है कि इस बार भाजपा लोकसभा चुनाव में नए चेहरों पर दांव खेल सकती है. वही इस बार के लोकसभा चुनाव में तीन से चार सीटों पर महिलाओं को भी मौका दिया जा सकता है. फरवरी के अंत में या मार्च के शुरू में भाजपा अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है.

छत्तीसगढ़ को पीएम देंगे 34,400 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात
मैनपाट महोत्सव में सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान, आठ मार्च से मिलेगी महतारी वंदन योजना की पहली किश्त
रायपुर में एनएसजी और छत्तीसगढ़ पुलिस का एक्शन, टेरर अटैक के खिलाफ बनी रणनीति !

ABOUT THE AUTHOR

...view details