लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रविवार की शाम दिल्ली में होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव संचालन समिति की बैठक में अध्यक्षता करेंगे. बाकी देश के टिकट घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश की 24 महत्वपूर्ण सीटों के लिए टिकट का एलान होगा. मंथन में महत्वपूर्ण नाम सामने आएंगे. माना जा रहा है कि इन 24 टिकट में से कम से कम 20 सीटों पर नए नाम नजर आ सकते हैं. जमकर उथल-पुथल होगी और चौंकाने वाले चेहरे सामने आ जाएंगे. टिकट के इस मंथन में किसके लिए अमृत निकलेगा और किसके लिए विष यह देखने वाली बात होगी. भारतीय जनता पार्टी के 10 बड़े नेताओं का भविष्य इन टिकट के माध्यम से तय हो जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी ने पिछली चुनाव संचालन समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश के लिए 51 सीट पर टिकट घोषित किए थे. जिनमें से एक सीट बाराबंकी के लिए टिकट वापस कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से अब 30 पर टिकट घोषित होने का ऐलान किया जाना है. जिनमें से एक यानी घोसी लोकसभा सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से एनडीए के उम्मीदवार की घोषणा की जा चुकी है. जबकि 5 और सीट गठबंधन में जाएगी. इसलिए 24 सीटों का ऐलान अब भारतीय जनता पार्टी के लिए बाकी है. उत्तर प्रदेश के बड़े नेता भी दिल्ली जाएंगे.