नवादा: नवादा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुरने अपना नामांकन कर दिया है. पर्चा दाखिल करने के बाद वो मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के साथ-साथ नवादा के विकास की नींव आज रख दी गई है. अपनी प्राथमिकता बताते हुए बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने कहा कि नवादा को विकसित भारत के साथ जोड़ना उनका पहला लक्ष्य है. बता दें कि विवेक ठाकुर नवादा के सीटिंग सांसद भी हैं.
विवेक ठाकुर ने किया नामांकन : वहीं, बाहरी प्रत्याशी के सवाल पर विवेक ठाकुर ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है. यहां एकमात्र मुद्दा नवादा के विकास का है. उसी पर हमें काम करना है. विवेक ठाकुर के नामांकन में खुद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल हुए थे. इस दौरान गिरिराज सिंह ने दावा किया कि बिहार की 40 और लोकसभा में 400 के पार मोदी सरकार की सीटें मिलेंगी.
''बिहार की 40 की 40 सीटें NDA जीतेगी. ये चुनाव कोई विवेक ठाकुर और गिरिराज सिंह नहीं लड़ रहे हैं. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट मांग रहे हैं''-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री