पलामूः भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु लदयाल राम ने बुधवार को नामांकन किया. नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक आलोक चौरसिया, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह समेत कई दिग्गाज नेता मौजूद थे. विष्णु दयाल राम ने मुहूर्त के अनुसार 11:37 पर नामांकन किया. नामांकन से पहले वो मेदिनीनगर के काली मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की.
शिवाजी मैदान में आयोजित हुई सभा, निकला जुलूस
नामांकन के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पलामू के शिवाजी मैदान में जनसभा का आयोजन किया था. जनसभा को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और जनरल वीके सिंह ने संबोधित किया. जनसभा के बाद भारतीय जनता पार्टी ने जुलूस निकाला, जिसने शहर के प्रमुख मार्गों में भ्रमण किया. इससे पहले बुधवार की सुबह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हेलीकॉप्टर से पलामू पहुंचे थे.
विश्वमहाशक्ति बनेगा भारत
बाबूलाल मरांडी के ठीक 15 मिनट बाद जनरल वीके सिंह हेलीकॉप्टर से पलामू पहुंचे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत विश्वमहाशक्ति के रूप में उभर रहा है, जल्द ही भारत तीसरी महाशक्ति बनेगा. दरसअल जनरल वीके सिंह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दयाल राम के नामांकन में भाग लेने पहुंचे थे.