देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के लिए सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट के मतों की मतगणना हो गई है, जबकि 8:30 बजे से ईवीएम के मतों की गणना शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत महाराणा प्रताप स्टेडियम में बनाए गए काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का दावा किया.
काउंटिंग सेंटर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत:देहरादून स्थित काउंटिंग सेंटर में हरिद्वार लोकसभा सीट की तीन विधानसभाओं के मतों की मगणना की जा रही है. हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मन में ख्याल आ रहा है कि जल्द से जल्द मतगणना की प्रक्रिया पूरी हो और जनता ने जो मत दिया है, उसका निर्णय सामने आए. इस लोकसभा चुनाव में मुद्दे तो बहुत थे, लेकिन उन सभी मुद्दों में विकास का मुद्दा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा था, जिसके चलते अन्य मुद्दे गायब हो गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 सालों के कार्यकाल के दौरान हर क्षेत्र में विकास हुआ है. इन 10 सालों में भारत ने दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.