हरिद्वार: हरिद्वार रुड़की हाईवे पर बीते देर शाम सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई. हादसे में दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत: दुर्घटना बहादराबाद क्षेत्र में रघुनाथ मॉल के पीछे घटित हुई है. जानकारी देते हुए हरिद्वार के बहादराबाद थाना अध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मृतकों के नाम उदयन चौहान (17 साल) पुत्र भास्कर चौहान, निवासी स्प्रिंगफील्ड स्कूल के पीछे गांव बौंग्ला बहादराबाद और सार्थक सैनी (20 साल) पुत्र जितेंद्र सैनी निवासी शक्तिनगर पथरी पावर हाउस के पास बहादराबाद है. आर्यन 11वीं का छात्र था, जबकि सार्थक एचजीसी कॉलेज कनखल से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था.
हादसे की ये बताई जा रही वजह: उन्होंने बताया कि दोनों वापस घर लौट रहे थे. संभवतः तेज रफ्तार होने के चलते मोटरसाइकिल पर नियंत्रण न रख पाने के चलते हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल आगे चल रहे किसी वाहन से टकरा गई थी. मृतक आर्यन चौहान के पिता भास्कर चौहान प्रॉपर्टी डीलर हैं, जबकि सार्थक सैनी के पिता सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करते हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.
बीते दिन भी हुआ था हादसा: बता दें कि बीते दिन इसी क्षेत्र में हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर सड़क दुर्घटना में रेवाड़ी हरियाणा के चार यात्रियों की मौत हो गई थी. जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज एम्स में चल रहा है. दुर्घटना बहादराबाद थाने से पहले शनि देव मंदिर के समीप घटित हुई थी. जहा रुड़की की ओर से आ रही यात्रियों की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई थी.
पढ़ें-मां पूर्णागिरि के भक्तों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, श्रद्धालुओं में मची चीख-पुकार