जामताड़ा: जिला के जामताड़ा और नाला दो विधानसभा सीट पर चुनाव को लेकर 28 अक्टूबर सोमवार को नामांकन करने को लेकर गहमागहमी का माहौल बना रहा. जामताड़ा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने नामांकन दाखिल किया. वहीं नाला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो ने नामांकन पत्र भरा.
सोमवार को जामताड़ा में दोनों विधानसभा सीट पर नामांकन दाखिल करने को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल रहा. इलाके में चारों तरफ विभिन्न दलों के नेताओं द्वारा जुलूस, शक्ति प्रदर्शन और सभाएं की जाती रहीं. जामताड़ा में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन की नामांकन रैली में काफी संख्या में समर्थक कार्यकर्ता हाथ में झंडा लिए निकले. सीता सोरेन अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए जामताड़ा निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय पहुंचीं. जहां उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया.
नामांकन के बाद सीता सीता सोरेन ने कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. जब भाजपा ने उन्हें जामताड़ा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है तभी से जामताड़ा की जनता का अपार समर्थन और सम्मान उन्हें प्राप्त हो रहा है. सीता सोरेन कहा कि जामताड़ा की जनता से जो सम्मान मिला है वो उसे कायम रखेंगी और जामताड़ा का चहुंमुखी विकास करेंगी.