हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत से BJP प्रत्याशी का दावा, मोहनलाल बड़ौली बोले- 'पिछली बार से ज्यादा मतों से होगी जीत, सतपाल ब्रह्मचारी को सम्मानपूर्व करेंगे विदा' - Mohan Lal Baroli On Congress

Mohan Lal Baroli On Congress candidate: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद सियासी घमासान जारी है. ऐसे में प्रत्याशियों द्वारा अपनी-अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं. ऐसे में 4 जून को आने वाले चुनाव परिणाम पर बात करते हुए सोनीपत से बीजेपी प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली ने कांग्रेस प्रत्याशी पर तंज कसा और कहा कि सतपाल ब्रह्मचारी चादर ओढ़कर विदा करेंगे.

Mohan Lal Baroli On Congress candidate
Mohan Lal Baroli On Congress candidate (ईटीवी भारत सोनीपत)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 31, 2024, 7:10 PM IST

सोनीपत:हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग 25 मई को हो चुकी है. अब 4 जून को मतगणना होगी और आम जन को अपने द्वारा चुनी गई सरकार का इंतजार है. तो वहीं, प्रत्याशियों द्वारा अपनी-अपनी जीत की दावेदारी भी की जा रही है. इसी बीच बीजेपी प्रत्याशी मोहनलाल बडौली समीक्षा बैठक कर रहे हैं और उन्होंने 2 लाख वोटों से अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के एमएलए, सांसद व पदाधिकारियों ने उनके व पार्टी के साथ विश्वासघात किया और उनकी खिलाफत कर कांग्रेस के पक्ष में वोट डलवाए हैं. उन्होंने कहा कि रिजल्ट के बाद ही इसका हिसाब होगा.

'पार्टी के लोगों ने पार्टी के खिलाफ किया काम': सोनीपत से लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली ने गुरुवार को गन्नौर विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में पार्टी के पद पर रहकर जिन्होंने पार्टी के खिलाफ काम किया है. समय आने पर उन पार्टी द्वारा संज्ञान लिया जाएगा. उनके पास एक विधायक पति की ऑडियो भी मिली है. लेकिन अभी उसकी पुष्टि नहीं हुई है. मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि पार्टी के जिन भी पदाधिकारियों ने विरोध किया है उससे उनकी वोट घटे नहीं बल्कि बढ़े हैं.

'सतपाल ब्रह्मचारी को सम्मानपूर्व करेंगे विदा': सोनीपत लोकसभा से बीजेपी पिछली बार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करेगी. कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी पर मोहन लाल ने कहा कि वह कांग्रेस से टिकट मिलने से पहले दो बार सतपाल ब्रह्मचारी से मिले थे. चुनाव के दौरान उनकी सतपाल ब्रह्मचारी से कोई मुलाकात नहीं हुई. मतों की गिनती के दिन उनसे मुलाकात होगी. जिसमें वह सतपाल ब्रह्मचारी से आशीर्वाद लेंगे और चुनाव परिणाम आने के बाद उन्हें चादर ओढ़ाकर विदा कर देंगे.

ये भी पढ़ें:पंचकूला में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने मांगी 10 एकड़ जमीन, पॉलिटेक्निक में चल रही कक्षाएं - Engineering college in Panchkula

ये भी पढ़ें:4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे, स्ट्रॉन्ग रूम पर थ्री लेयर सुरक्षा का पहरा, मतगणना स्टाफ की करवाई जा रही रिहर्सल - Loksabha Election Result 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details