राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद की जन भावना के आधार पर भाजपा ने मुझ पर भरोसा जताया-बीजेपी प्रत्याशी महिमा कुंवर - BJP candidate Mahima Kunwar

महिमा कंवर को बीजेपी ने राजसमंद से टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद वे सपरिवार सांवरिया सेठ के दर्शन करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की भावना के आधार पर पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है.

Mahima Kunwar visit Sanvariya Seth
टिकट मिलते ही सांवरिया सेठ पहुंची महिमा कुंवर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 8:40 PM IST

टिकट मिलते ही सांवरिया सेठ पहुंची महिमा कुंवर

चित्तौड़गढ़. महिमा कुंवर को भाजपा ने राजसमंद से टिकट दिया है. पार्टी की ओर से टिकट मिलने के बाद महिमा कुंवर भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए पहुंची. इस दौरान उनके पति विश्वराज सिंह भी साथ थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजसमंद की जन भावना के आधार पर भाजपा ने उन पर भरोसा जताया है. उन्होंने भाजपा द्वारा उन पर विश्वास जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि यह राजसमंद की लोगों की भावनाओं का परिणाम है. उनकी सास और मेवाड़ राज परिवार की सदस्य निरुपमा कुमारी भी उनके साथ थीं.

विधायक मेवाड़ अपनी पत्नी महिमा कुवंर को भाजपा द्वारा राजसमंद से टिकट दिए जाने के बाद पहली बार सपरिवार सांवलियाजी पहुंचे थे. सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के पूर्व सदस्य भेरूलाल सोनी, पूर्व सरपंच हजारी दास वैष्णव, अर्जुन वैष्णव, रवि शर्मा, कंवर लाल गुर्जर, हरीश शर्मा, हनुमंत सिंह, गुलाब सिंह आकोला गढ़, वीरेंद्र सिंह भाटी, शैलेंद्र सिंह राठौड़ सहित समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से उनकी अगवानी की तथा ऊपरना पहना कर स्वागत किया.

पढ़ें:भाजपा ने राजस्थान में दो सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा, भीलवाड़ा होल्ड पर - Lok Sabha Elections 2024

मंदिर परंपरा के अनुसार ओसरा पुजारी ने भगवान श्री सांवलिया सेठ का चरणामृत, तुलसी पत्र, उपरना पहना कर तथा भगवान श्री सांवलिया सेठ का प्रसाद भेंट कर स्वागत किया. बाद में सांवलिया प्राकृटय स्थल पर भी पहुंचे. जहां मंदिर पुजारी पुष्कर दास वैष्णव ने उपरना पहनाकर व सांवरिया सेठ की तस्वीर एवं प्रसाद भेंट किया. इस मौके पर देवगढ़ पंचायत समिति के प्रधान कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह सेमारी, भदेसर पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह चुंडावत, केपी सिंह चुंडावत, रमेश चंडालिया आदि भी उनके साथ थे.

पढ़ें:दौसा से कन्हैयालाल मीणा को टिकट, दिया ये बड़ा बयान - BJP 6th List

मीडिया से बातचीत में एक सवाल के जवाब में महिमा कंवर ने पार्टी द्वारा उन्हें राजसमंद से मैदान में उतारने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि राजसमंद के लोगों की भावनाओं की कदर करते हुए पार्टी द्वारा उन्हें मौका दिया गया. राजसमंद के साथ-साथ पूरे मेवाड़ के लोगों की यह भावना थी. उसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी द्वारा उन पर विश्वास जताया गया. इस भरोसे पर वे उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details