फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव की तारीखों का शंखनाद हो चुका है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. नेताओं और उम्मीदवारों चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है. इसी कड़ी में फरीदाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ सेक्टर 21A में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
'पीएम मोदी के सामने मैदान खाली': इस दौरान कृष्णपाल गुर्जर ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा. चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मैंने अपने जीवन में बहुत चुनाव लड़े हैं. चुनाव लड़ते हुए देखा है, लेकिन इस बार का चुनाव बहुत अलग चुनाव है, क्योंकि पहली बार इस चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के सामने मैदान बिल्कुल खाली है.
कांग्रेस पर साधा निशाना: उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता चुनाव के मैदान को छोड़कर भाग रहे हैं और टिकट वापस कर रहे हैं. यानी चुनाव से पहले ही हार स्वीकार कर रहे हैं. तीसरी बार लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने के सवाल पर गुर्जर ने कहा कि उन्हें टिकट मिलने के बाद जनता का जो प्यार मिल रहा है. उससे उन्हें जीत की गारंटी पहले ही मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी पर जहां पूरा देश विश्वास करता है.