हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"स्कूटरां दे नबरां पर जे सेब बेचिरे, जमानत पर बाहर है भई." मंडयाली बोली में विक्रमादित्य पर बरसी कंगना - Kangana Targets Vikramaditya Singh - KANGANA TARGETS VIKRAMADITYA SINGH

मंडी संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. कंगना ने कहा कि कभी विक्रमादित्य सिंह के परिवार को हंगरी परिवार कहते हुए कहा कि इन्हें सत्ता की भूख है.

KANGANA TARGETS VIKRAMADITYA SINGH
कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह पर साधा निशाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 6:19 PM IST

कंगना रनौत, भाजपा प्रत्याशी, मंडी संसदीय क्षेत्र (ETV Bharat)

मंडी: हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर भ्रष्टाचार को लेकर तीखा जुबानी हमला बोला है. कंगना ने पहाड़ी बोली में कहा कि विक्रमादित्य सिंह के परिवार ने स्कूटरों के नंबरों पर गाड़ियों में सेब बेचे थे और आज वो जमानत पर बाहर हैं. यह बात कंगना ने बल्ह विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले भंगरोटू में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.

"स्कूटरां दे नबरां पर जे सेब बेचिरे, गड़ियां पर स्कूटरां रे नबंर पाईरे थे. जमानत पर बाहर है भई." - कंगना रनौत, भाजपा प्रत्याशी, मंडी संसदीय सीट

'इंडी गठबंधन महाजहरीला गठबंधन'

कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह के परिवार को पावर हंगरी परिवार की संज्ञा दी. कंगना ने कहा कि मंत्रीपद और अध्यक्ष पद में से इस परिवार को एक पद नैतिकता के आधार पर छोड़ देना चाहिए था, लेकिन सत्ता की भूख के कारण यह ऐसा नहीं कर पाए. भाजपा में कभी ऐसे संस्कार नहीं कि एक ही परिवार किसी पद पर कुंडली मारकर बैठा रहे. कंगना ने इंडी गठबंधन को महाजहरीला गठबंधन बताते हुए कहा कि इस गठबंधन में एक से बढ़कर एक भ्रष्टाचारी शामिल हैं. सभी पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं और जमानत पर बाहर हैं.

'शीर्ष नेतृत्व पर अभद्र टिप्पणियां करती है कांग्रेस'

कंगना ने कहा कि प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह मीडिया को बुलाकर अपने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करते हैं और कहते हैं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में नेतृत्व की क्षमता नहीं है. प्रदेश में भी दोनों मां-बेटा अपनी ही सरकार को काम न होने पर कोसते हैं और इस्तीफा दे देते हैं, लेकिन 5 मिनट बाद ही सुक्खू भाई-सुक्खू भाई करके गलबहियां डालने लग जाते हैं. इस दौरान कंगना ने विक्रमादित्य सिंह के रोने की मिमिक्री भी की और कहा की आखिर ऐसा भी क्या हो गया जो पहले सीएम सुक्खू के खिलाफ थे, वो अब उनके साथ खड़े होने की बातें कर रहे हैं.

'4 जून को पर्दे से उतरेगी सीएम सुक्खू की फिल्म'

कंगना ने सीएम सुक्खू पर भी तीखा जुबानी हमला बोला. कंगना ने कहा कि जयराम ठाकुर को फ्लॉप डायरेक्टर बताने वाले पहले यह जान लें कि जयराम ठाकुर ने पूरे 5 सालों तक स्थिर सरकार चलाई थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार तो 15 महीनों में ही डगमगा गई. आने वाली 4 जून को कांग्रेस की फिल्म इस कद्र फ्लॉप होगी कि पर्दे से ही उतर जाएगी और केंद्र के साथ-साथ प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें: मंडी में 'क्वीन VS किंग' के बीच चुनावी रण में कांटे की टक्कर, जनता किस पर लुटाएगी प्यार...किसके सिर सजेगा ताज

ये भी पढे़ं: कंगना रनौत के प्रचार को धार देंगे पीएम मोदी, 24 मई को मंडी के पड्डल मैदान में करेंगे रैली

ये भी पढ़ें: "मंत्रालय तो सही ढंग से संभल नहीं रहा है, चले हैं सांसद बनने" कंगना ने विक्रमादित्य सिंह पर कसा तंज

ये भी पढ़ें: "मंडी से चुनाव लड़ रही कंगना को कुछ नहीं पता, कम से कम जयराम उन्हें रोज सुबह एक लेक्चर तो दिया करें"

ये भी पढे़ं: हिमाचल में मतदाताओं की फाइनल सूची तैयार, 57 लाख से अधिक वोटर्स डालेंगे वोट

ये भी पढे़ं: डिजिटल तकनीक से मिल रही चुनाव प्रक्रिया को मजबूती, वोटर्स को होनी चाहिए इलेक्शन से जुड़े इन एप्स की जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details