करौली-धौलपुर संसदीय सीट से प्रत्याशियों ने किया नामांकन धौलपुर. 18वीं लोकसभा के लिए नामांकन के आखिरी दिन करौली-धौलपुर लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव, कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव और बसपा प्रत्याशी विक्रम सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. प्रथम चरण में करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र सहित राजस्थान की 12 सीट पर मतदान होगा.
नामांकन के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में भंवर विलास पैलेस में सभा का आयोजन किया गया. जबकि भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में कलेक्ट्रेट के पास जैन नसियां में सभा आयोजित की गई. नामांकन दाखिल करने के लिए भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, सपोटरा विधायक हंसराज मीणा, करौली विधायक दर्शन सिंह, करौली की पूर्व विधायक रोहिणी देवी कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.
पढ़ें:बीजेपी ने करौली धौलपुर से इंदु देवी जाटव को बनाया प्रत्याशी, राजोरिया का कटा टिकट - BJP Candidate Indu Devi Jatav
इसी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवराज मीणा, हिंडौन विधायक अनीता जाटव और टोडाभीम विधायक घनश्याम मेहर के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे. बसेड़ी विधायक संजय जाटव भी साथ मौजूद रहे. बसपा प्रत्याशी विक्रम सिंह जाटव, बसपा जिला अध्यक्ष जमनालाल जाटव और अन्य के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एएसपी शंकर लाल मीणा, डीएसपी अनुज शुभम, एडीएम पिंकी गुर्जर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें:भाजपा है जुमला पार्टी जबकि कांग्रेस करती विकास की राजनीति: भजनलाल जाटव
जनता का बेटा बनकर करूंगा सेवा-भजनलाल: कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव ने कहा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है. क्षेत्र की जनता अगर मौका देगी, तो बेटा बनकर सेवा करूंगा. उन्होंने कहा कि करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र का विकास का ढांचा खराब बना हुआ है. प्रॉपर करौली में नेशनल हाइवे नहीं है. रेल सुविधा से शहर अछूता है. पेयजल की समस्या भी विगत लंबे समय से देखी जा रही है. जनता के हित और विकास में काम किए जाएंगे. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी एकजुट है. निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी को कामयाबी मिलेगी.
पढ़ें:भजनलाल जाटव का सांसद रजोरिया पर जुबानी हमला, कहा- 10 साल में वो जनता को कोई सुविधा नहीं दे सके - Lok Sabha Elections 2024
डवलपमेंट को लेकर जनता की आवाज बनकर करूंगी काम-इंदु देवी: पर्चा दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी ने कहा जनता कि आवाज बनकर डेवलपमेंट के क्षेत्र में काम किया जाएगा. करौली जिले की लाइफलाइन स्टोन का कारोबार दम तोड़ रहा है. इस कारोबार में पंख लगाए जाएंगे. पानी की समस्या क्षेत्र के लोगों के लिए लंबे समय से नासूर बनी हुई है. भारत सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाकर क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित किया जाएगा.
पिछड़ेपन को दूर करने की करूंगा कोशिश-विक्रम सिंह: बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी विक्रम सिंह ने कहा करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र विकास की दृष्टि से शुरू से ही उपेक्षित रहा है. पिछले सांसद द्वारा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के काम नहीं कराए गए. युवाओं में बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ती जा रही है. सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा आदि बुनियादी समस्याओं के साथ महंगाई और बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है. सभी समाज के लोगों को साथ लेकर समाज हित में काम किए जाएंगे.