झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजमहल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी पहुंचे पाकुड़, कहा- विकास के मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएंगे

BJP candidate from Rajmahal Lok Sabha seat. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में भाजपा जोर-शोर से जुटी है. इसके तहत राजमहल सीट से भाजपा के प्रत्याशी ताला मरांडी ने पाकुड़ पहुंचकर कार्यकर्ताओं संग चुनाव की तैयारी पर चर्चा की.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-March-2024/jh-pak-02-bjp-pratyashi-pkg-10024_05032024142612_0503f_1709628972_1017.jpg
Tala Marandi In Pakur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 5, 2024, 6:23 PM IST

पाकुड़ में बयान देते बीजेपी प्रत्याशी ताला मरांडी.

पाकुड़: राजमहल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी मंगलवार को पाकुड़ पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी ताला मरांडी का गर्मजोशी से स्वागत किया. पाकुड़ जिला मुख्यालय के कालीभसान तालाब के निकट एक होटल में भाजपा की बैठक हुई. जिसमें ताला मरांडी मुख्य रूप से मौजूद रहे.

लोकसभा 2024 की तैयारी को लेकर भाजपाईयों ने की मंत्रणा

बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश, जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर के नेता और कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी ताला मरांडी रूबरू हुए. इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 में राजमहल सीट पर पार्टी को जीत दिलाने पर जोर दिया गया. साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे. वहीं झारखंड राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, घूसखोरी, अफसरशाही, बढ़ते अपराध, पत्थर, कोयला सहित अन्य खनिज की खुलेआम लूट, राज्य सरकार द्वारा चुनाव से पहले किये गए वादों को नहीं निभाने जैसी मुद्दों को जन-जन तक तक लेकर जाएगी.इस दौरान राजमहल सीट से भाजपा को जीत दिलाने और केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने के लिए मदद करने की अपील लोगों से की जाएगी.

राजमहल सीट से भाजपा की जीत का किया दावा

इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी ने कहा कि पार्टी ने ताला मरांडी को नहीं, बल्कि एक-एक कार्यकर्ता को यहां का प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी की घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है. आने वाले लोकसभा चुनाव में इस राजमहल से भाजपा परचम लहराएगी और यहां से भी एक कमल दिल्ली भेजने का काम करेगी. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने साढ़े 9 साल में इस क्षेत्र में जितने भी काम किए हैं वह सभी कामों को जनता के बीच लेकर जाएंगे.

विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगेः ताला

ताला मरांडी ने कहा कि राजमहल क्षेत्र की जनता ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के विजय हांसदा को दो बार मौका दिया, लेकिन उन्होंने क्षेत्र का विकास करने के बजाय इस क्षेत्र के लोगों को खून की आंसू रुलाया है. इसे कोई भूल नहीं सकता और इसका खामियाजा झारखंड मुक्ति मोर्चा को भुगतना पड़ेगा. ताला मरांडी ने कहा कि इस बार के चुनाव में क्षेत्र के लोगों के बीच अमन-शांति, आपसी भाईचारा और विकास के मुद्दे को लेकर जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

साहिबगंज में बीजेपी नेता ताला मरांडी का स्वागतः राजमहल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह

क्या ताला मरांडी झामुमो का किला फतह करने में होंगे सफल? राजमहल सीट से टिकट मिलने से पहले क्या था उनका इतिहास, जानिए विस्तार से

लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने झारखंड में चार सीटों पर बदला उम्मीदवार, धनबाद-चतरा-गिरिडीह पर सस्पेंस बरकरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details