पाकुड़: राजमहल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी मंगलवार को पाकुड़ पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी ताला मरांडी का गर्मजोशी से स्वागत किया. पाकुड़ जिला मुख्यालय के कालीभसान तालाब के निकट एक होटल में भाजपा की बैठक हुई. जिसमें ताला मरांडी मुख्य रूप से मौजूद रहे.
लोकसभा 2024 की तैयारी को लेकर भाजपाईयों ने की मंत्रणा
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश, जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर के नेता और कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी ताला मरांडी रूबरू हुए. इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 में राजमहल सीट पर पार्टी को जीत दिलाने पर जोर दिया गया. साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे. वहीं झारखंड राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, घूसखोरी, अफसरशाही, बढ़ते अपराध, पत्थर, कोयला सहित अन्य खनिज की खुलेआम लूट, राज्य सरकार द्वारा चुनाव से पहले किये गए वादों को नहीं निभाने जैसी मुद्दों को जन-जन तक तक लेकर जाएगी.इस दौरान राजमहल सीट से भाजपा को जीत दिलाने और केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने के लिए मदद करने की अपील लोगों से की जाएगी.
राजमहल सीट से भाजपा की जीत का किया दावा
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी ने कहा कि पार्टी ने ताला मरांडी को नहीं, बल्कि एक-एक कार्यकर्ता को यहां का प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी की घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है. आने वाले लोकसभा चुनाव में इस राजमहल से भाजपा परचम लहराएगी और यहां से भी एक कमल दिल्ली भेजने का काम करेगी. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने साढ़े 9 साल में इस क्षेत्र में जितने भी काम किए हैं वह सभी कामों को जनता के बीच लेकर जाएंगे.