उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अजय भट्ट का अल्मोड़ा में हुआ भव्य स्वागत, नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से जीत का किया दावा - BJP candidate Ajay Bhatt

Ajay Bhatt welcomed in Almora केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट का अल्मोड़ा पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ. भट्ट ने नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से दोबारा टिकट मिलने पर पार्टी नेतृत्व का आभार जताया. केंद्रीय राज्य मंत्री ने दावा किया कि वो चुनाव जीतेंगे और केंद्र में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी.

Ajay Bhatt
फोटो- ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 14, 2024, 6:26 AM IST

Updated : Mar 14, 2024, 10:18 AM IST

अजय भट्ट का अल्मोड़ा में हुआ भव्य स्वागत

अल्मोड़ा: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नैनीताल से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, पार्टी से एक बार फिर टिकट मिलने के बाद अपने गृह क्षेत्र अल्मोड़ा पहुंचे. अल्मोड़ा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया. आतिशबाजी कर खुशी व्यक्त की गई.

भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक बार फिर मुझे सेवा करने का अवसर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अपने नेतृत्व को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जिस अपेक्षा के साथ एक बार फिर मुझे सेवा का अवसर दिया है और जो भारत की सबसे बड़ी सदन है वहां जाने का अवसर दिया है, वह उनकी अपेक्षाओं में खरा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि वह लगातार जनता की सेवा करते रहेंगे.

अजय भट्ट ने सरकार के काम बताते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक स्थान को कनेक्टिविटी से जोड़ रही है. इसमें चाहे एयर कनेक्टिविटी हो या रोड कनेक्टिविटी हो सब शामिल हैं. हमारी सरकार जहां पर कनेक्टिविटी नहीं थी, वहां पर टावर लगाकर या अन्य तरीके से कनेक्टिविटी से जोड़ रही है. आज हम लेनदेन में भी इसी कारण नंबर वन पर आ गए हैं. भट्ट ने कहा कि जहां टेलीफोन नहीं थे, वहां टावर लगाकर गांवों को जोड़ रहे हैं. जिसका लाभ जनता को मिल रहा है. वहीं उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा किया और कहा कि एक बार फिर केंद्र में भारी बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें: फिर से टिकट मिलने के बाद लालकुआं पहुंचे अजय भट्ट का भव्य स्वागत, केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार

Last Updated : Mar 14, 2024, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details